RSS के शताब्दी समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत के भाषण की बड़ी बातें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना को आज 100 साल पूरे हो चुके हैं. आरएसएस आज अपना शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है. पूरा कार्यक्रम नागपुर के रेशम बाग मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 21 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें सुरक्षा के लिए समर्थ बनना होगा. अपने भाषण में उन्होंने सरकारों का रवैया, लोगों में बेचैनी, पडोसी देशों में उथल-पुथल का जिक्र किया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा, पहलगाम हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की. हमारी सरकार और सेना ने इसका जवाब दिया. इस घटना के बाद ही हमें दोस्त और दुश्मन का पता चला है.
मोहन भागवत ने कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय संबंधों में समझ रखनी होगी. पहलगाम घटना हमें सिखा गई कि भले ही हम सभी के दोस्ती का भाव रखते हैं और रखेंगे, लेकिन हमें अपनी सुरक्षा के प्रति और अधिक सजग, समर्थ रहना पड़ेगा.
पहगाम घटना पर क्या बोले भागवत?
संघ प्रमुख ने कहा कि पहलगाम दुर्घटना हुई, यहां धर्म पूछकर उनकी हत्या की गई. उसके चलते पूरे देश में क्रोध और दुख था. सेना और सरकार ने इसका पूरी तैयारी से जवाब दिया. यदि हम सबके प्रति मित्रता रखेंगे लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहना होगा.
अमेरिकी टैरिफ की मार सभी पर पड़ रही
मोहन भागवत ने कहा कि अमेरिका ने जो नई टैरिफ नीति अपनाई है, उसकी मार लगभग सभी पर पड़ रही है. इसलिए दुनिया में आपसी संबंध बनाने पड़ते हैं. ऐसा न करने से आप अकेले नहीं जी सकते हैं, लेकिन हमें ये ध्यान रखना होगा कि ये निर्भरता मजबूरी में न बदल जाए. इसलिए हमको इसको मजबूरी न बनाते हुए जीना बनाते हुए आत्मनिर्भर होना पड़ेगा.
जैसा देश हम चाहते हैं वैसा हमें भी बनना होगा- भागवत
मोहन भागवत ने कहा, दुनिया में बेचैनी है, उथल-पुथल है, इसके बीच दुनिया भारत को उम्मीद की नजर से देख रही है. नियति भी यही चाहती है कि भारत कोई हल निकालेगा, भारत उन्हें मार्गदर्शन देगा. उन्होंने कहा कि दुनिया की व्यवस्था में परिवर्तन तो चाहिए, लेकिन सभी आगे चल रहे हैं. एकदम पीछे मुड़ेंगे तो गाड़ी पलट जाएगी, इसलिए धीरे-धीरे कदमों से पीछे पलटना होगा. तब इस व्यवस्था का सही से काम होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरीके का देश हम चाहते हैं हमें भी ठीक उसी तरह का बनना होगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/J5TpfZQ
Leave a Reply