RRB NTPC UG Result 2025: कब जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिजल्ट? 3445 पदों के लिए हुई थी परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी ग्रेजुएट (NTPC UG) भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. नतीजे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे. आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 7 से 9 अगस्त के बीच किया गया था.
सीबीटी 1 परीक्षा में शामिल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया सीबीटी 2 एग्जाम में शामिल होंगे. कुल 3445 पदों पर भर्तियों के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर भर्ती बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजे अक्टूबर के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि RRB ने इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है.
RRB NTPC UG Result 2025 How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और सबमिट करें.
RRB NTPC UG Result 2025: कब जारी हुई थी आंसर-की?
आरआरबी एनटीपीसी 2025 यूजी भर्ती सीबीटी 1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 14 सितंबर को जारी की गई थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 20 सितंबर तक का समय दिया गया था. इस प्राप्त आपत्ति को निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे घोषित किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
सीबीटी 2 परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 50 सामान्य जागरूकता से, 35 गणित से, और 35 सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति से होंगे. CBT 2 एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट स्किल टेस्ट आदि प्रक्रिया में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें – IBPS PO मुख्य परीक्षा कब होगी? जानें एग्जाम डेट और पैटर्न
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tjLViIq
Leave a Reply