रेलवे सुरक्षा बल (RPF) डेहरी ऑन सोन ने वाइल्डलाइफ रिजर्व के तहत बड़ी कार्रवाई की है। RPF ने भारतीय राष्ट्रीय पक्षी मोर की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रविवार को टीम ने गाड़ी संख्या 12312 डाउन में चेकिंग के दौरान 40 जीवित पक्षियों के साथ आरोपी को पकड़ा। बरामद पक्षियों में 33 मोर, 5 तीतर और 2 हरियल कबूतर शामिल हैं। यह मामला तब सामने आया जब रविवार 23 नवंबर को RPF पोस्ट डेहरी ऑन सोन को ट्रेन संख्या 12312 डाउन से बड़ी मात्रा में पक्षियों की तस्करी की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर निरीक्षक रामविलास राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में उप निरीक्षक कुमार गौरव, ASI हरेराम कुमार, प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा, प्रधान आरक्षी संतोष पासवान, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, आरक्षी अंगद तिवारी और आरक्षी सर्वोदय पासवान शामिल थे। प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चेकिंग अभियान चलाया ट्रेन के डेहरी स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर चेकिंग अभियान चलाया गया। कोच S-7 के शौचालय से एक युवक को 3 बड़े प्लास्टिक बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विक्रम मुखर्जी (22), पिता विष्णु मुखर्जी, निवासी गोपालपुर, थाना कांडी, जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रूप में बताई। पक्षियों को अपने कब्जे में लेकर तस्कर को किया गिरफ्तार थैलों की तलाशी लेने पर उनमें भारी मात्रा में जीवित राष्ट्रीय पक्षी मोर और अन्य दुर्लभ प्रजाति के पक्षी बरामद हुए। RPF ने विधिवत जब्ती सूची तैयार करते हुए सभी पक्षियों को अपने कब्जे में लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई पूरी होने के बाद, आरोपी और सभी जीवित पक्षियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए वन विभाग, डेहरी ऑन सोन को सौंप दिया गया।
https://ift.tt/iCgthGM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply