Road Accident: खंडवा में भीषण सड़क हादसा! ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, आग लगने से 2 जिंदा जले

Road Accident: खंडवा में भीषण सड़क हादसा! ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, आग लगने से 2 जिंदा जले

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने अंतर्गत मोरटक्का पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन सवार डंपर के नीचे दबकर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, जिले के ओंकारेश्वर थाने क्षेत्र के अंतर्गत दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्कूटी में आग लगने की वजह से लोग घायलों की मदद नहीं कर सके. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी जाम लग गया. हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.

हादसे में बड़वाह निवासी विनीत शर्मा (35 वर्ष, आदर्श नगर) और मोहसिन अली (40 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद डंपर पलट गया और स्कूटी में आग लग गई, जिससे स्कूटी समेत दोनों युवकों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका देखते-देखते दोनों लोग आग में जिंदा जल गए.

घटनास्थल पर अफरा-तफरी

सूचना मिलते ही पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई और चौकी प्रभारी आशीष लाड पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे. हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस जवानों ने कड़ी मेहनत से खुलवाया.

हादसे की वजह क्या?

स्थानीय लोगों ने इस दर्दनाक हादसे के पीछे प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक दबाव को जिम्मेदार ठहराया है. पिछले दो वर्षों से देशगांव से इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी हुई थी, लेकिन हाल ही में राजनीति दबाव में आकर खंडवा कलेक्टर ने इस मार्ग पर फिर से भारी वाहनों की अनुमति दे दी. नतीजतन, इस सड़क पर रोज़ाना ट्रकों और डंपरों की भरमार है, और दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

(रिपोर्ट: प्रतीकमिश्रा/खंडवा)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TzQVpeK