Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, कार ने मारी UPEIDA के कर्मियों कोटक्कर; 4 की मौत

Road Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, कार ने मारी UPEIDA के कर्मियों कोटक्कर; 4 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में उत्तर प्रदेश विकास प्रधिकरण (यूपीडा) के चार कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ये हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार ने गश्त कर रहे यूपीडा के कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना तेज था कि चार कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुकाबिक, तेज रफ्तार कार लखनऊ की ओर जा रही थी. आर्टिगा कार का टायर फटने से वो अनियंत्रित होकर दूसरी लेन पर जाकर पलट गई. कार ने यूपीडा के छह कर्मचारियों को रौंदा दिया, सभी काम कर रहे थे. यूपीडा के चार कर्मचारियों की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा एक्सप्रेसवे के 257 माइल स्टोन के पास हुआ.

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. वहीं गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. पुलिस ने यातायात संचालित कराने के लिए क्रेन की मदद से कार को हटवाया. जाम लगने के बाद पुलिस ने गाड़ियों को कड़ी मशक्कत के बाद आगे के लिए रवाना किया.

ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. सीओ ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया था. क्रेन की मदद से कार को हटाया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/g98Jvfb