Rishi Kapoor: जब लड़की के गेटअप में जेंट्स वॉशरूम में चले गए थे ऋषि कपूर, निकले तो हुआ था कुछ ऐसा
Rishi Kapoor Kissa: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर से जुड़े कई किस्से आज भी फिल्मी गलियारों में बेहद मशहूर हैं. अक्सर ही हम आपके लिए ऋषि कपूर से जुड़े मजेदार और रोचक किस्से लेकर आते रहते हैं. आज भी हम आपको दिवंगत अभिनेता से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. एक बार अभिनेता लड़की के गेटअप में जेंट्स वॉशरूम चले गए थे. इसके बाद क्या हुआ? आइए जानते हैं.
ऋषि कपूर ने अपने पिता राज कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. इसके बाद 1973 की फिल्म ‘बॉबी’ से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था और वो पहली ही फिल्म से छा गए थे. अपने करियर में 120 से ज्यादा फिल्में करने वाले ऋषि कपूर ने बड़े पर्दे पर लड़की का किरदार भी निभाया था.
इस फिल्म में निभाया था लड़की का किरदार
ऋषि कपूर की छवि एक चॉकलेटी हीरो के रूप में थी, लेकिन एक फिल्म में तो वो लड़की का किरदार निभाने से भी बाज नहीं आए थे. ये फिल्म थी ‘रफू चक्कर’ जो साल 1975 में रिलीज हुई थी. ये उनके करियर की शुरुआती फिल्मों में शामिल है, जिसमें अभिनेता ने अपनी पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर के साथ काम किया था. जब फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हो रही थी उस वक्त ऋषि के साथ एक मजेदार वाकया घटा था.
जब जेंट्स वॉशरूम में घुस गए थे ऋषि
एक दिन शूट के दौरान ऋषि कपूर को वॉशरूम जाना था, लेकिन वो लड़की के गेटअप में थे तो जेंट्स वॉशरूम में जाने में शर्मा रहे थे. हालांकि जब ऋषि कंट्रोल नहीं कर पाए तो मजबूरी में फिर उन्हें लड़की के गेटअप में ही जेंट्स वॉशरूम में जाना पड़ा था. लेकिन, वो जब बाहर निकले तो कुछ ऐसा हुआ जो शायद ऋषि ने भी सोचा नहीं होगा. जब ऋषि बाहर आए तो उन्हें देखकर लोग हैरान रह गए थे. हालांकि दूसरी ओर लोगों को देखकर ऋषि शर्मा गए थे और फिर वहां से चले गए. बाद में जब उन लोगों को पता चला कि वो ऋषि कपूर थे, तो इस बात पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bUK7ev0
Leave a Reply