Rishab Shetty Wife: कौन हैं ऋषभ शेट्टी की पत्नी प्रगति? कांतारा चैप्टर 1 में किया काम, उनके बिना बन नहीं पाती फिल्म!

Rishab Shetty Wife: कौन हैं ऋषभ शेट्टी की पत्नी प्रगति? कांतारा चैप्टर 1 में किया काम, उनके बिना बन नहीं पाती फिल्म!

Who Is Rishab Shetty Wife Pragathi: साउथ सिनेमा की एक फिल्म ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. कन्नड़ सिनेमा के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा’ के बाद ‘कांतारा: चैप्टर 1’ से भी धूम मचा रहे हैं. विजयदशमी के मौके पर रिलीज हुई ये पिक्चर टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म में ऋषभ की पत्नी प्रगति शेट्टी ने भी काम किया है. इसके अलावा भी उन्होंने एक बड़ी जिम्मेदारी निभाई है. उनके बिना इस फिल्म का बनना लगभग नामुमकिन था.

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ भी बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है. इसके लिए ऋषभ के कंधे पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन जिम्मेदारी थी. उन्होंने इसका डायरेक्शन भी किया, फिल्म में काम भी किया और इसकी कहानी भी लिखी. वहीं इस सफर में उनका साथ उनकी पत्नी प्रगति ने भी दिया है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर अभिनेता की पत्नी प्रगति कौन हैं?

कौन है ऋषभ शेट्टी की पत्नी प्रगति शेट्टी?

42 साल के ऋषभ शेट्टी ने साल 2017 में प्रगति शेट्टी से शादी की थी. इसके बाद दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स बने. कपल की एक बेटी राध्या और एक बेटा रणवित है. प्रगति ने कांतारा सीरीज की दोनों ही फिल्मों के लिए पति का काफी साथ दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता ने पत्नी को बिग सपोर्ट कहा. उन्होंने बताया, ”जब भी मैं शूटिंग के लिए निकलता, उनकी दुआएं शुरू हो जातीं. अगर मेरी पत्नी प्रगति न होतीं, तो मैं ये फिल्म पूरी नहीं कर पाता.”

दोनों फिल्मों के लिए प्रगति ने किया ये काम

ऋषभ शेट्टी ने खुलासा किया कि ‘कांतारा’ और फिर अब कांतारा चैप्टर 1 के लिए भी उनकी वाइफ ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम किया है. इस सफर में उनका बड़ा योगदान रहा है. इतना ही नहीं प्रगति ने कांतारा चैप्टर 1 में कैमियो भी किया है. उन्हें फिल्म में दर्शकों ने पहचान लिया. उनकी एक छोटी सी भूमिका में देखा गया है. इतना ही नहीं फिल्म में उनके बेटे रणवित का भी कैमियो है. इससे पहले प्रगति ने पहले पार्ट में भी राजा की पत्नी की छोटी सी भूमिका निभाई थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wqd48he