Rise And Fall में हुआ बड़ा धमाका, मनीषा रानी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ पलट दिया पूरा गेम

Rise And Fall में हुआ बड़ा धमाका, मनीषा रानी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ पलट दिया पूरा गेम

Manisha Rani In Rise & Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है. अशनीर ग्रोवर की होस्टिंग वाला ये शो अपनी अलग कहानी और स्ट्रैटर्जी की वजह से बाकी शोज से काफी अलग माना जा रहा है. इसमें इमोशन, स्ट्रैटजी और ट्विस्ट का तगड़ा कॉकटेल देखने को मिल रहा है. एमेजॉन एमएक्स प्लेयर के इस रियलिटी शो को अपनी पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मिल चुकी है.

मनीषा रानी बनीं पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री

मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रियलिटी शो क्वीन मनीषा रानी ने इस सीजन की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में धमाका कर दिया है. उनकी एंट्री ने आते ही पूरे गेम को हिलाकर रख दिया है. आमतौर पर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को गेम समझने का मौका मिलता है, लेकिन मनीषा को आते ही एक ऐसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई, जिसने पूरे खेल का रुख बदल दिया.

View this post on Instagram

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

एक फैसला जिसने मचाया भूचाल

शो में अपनी जगह पक्की करने के लिए मनीषा को एक बेहद मुश्किल फैसला लेना पड़ा. उन्हें वर्कर्स की टीम से एक कंटेस्टेंट को ‘राइज’ (ऊपर उठाना) और रूलर्स की टीम से एक कंटेस्टेंट को ‘फॉल’ (नीचे गिराना) के लिए चुनना था. इस अचानक आए ट्विस्ट से मनीषा को बड़ा पावर मिला और सबकी निगाहें उनके पहले कदम पर टिक गईं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मनीषा रानी ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए वर्कर्स टीम से आरुष भोला को ‘राइज’ के लिए चुना, जिससे उनकी स्थिति मजबूत हुई. वहीं, उन्होंने रूलर्स टीम की धनश्री वर्मा को ‘फॉल’ के लिए चुनकर मौजूदा पावर स्ट्रक्चर को हिलाकर रख दिया. ये धमाकेदार फैसला लेने के बाद, मनीषा को सीधे पेंटहाउस में भेज दिया गया, जिससे उनकी मजबूत दावेदार के रूप में एंट्री पक्की हो गई.

दमदार कंटेस्टेंट्स हैं शो में शामिल

‘राइज एंड फॉल’ में पहले से ही अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल, आरुष भोला, कुब्रा सैत, और आदित्य नारायण जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हर कोई अपनी अलग पर्सनालिटी और रणनीति के साथ ये खेल रहा है और यही वजह है हर एपिसोड में दर्शकों को ड्रामा, तीखी बहस और नए रिश्ते देखने को मिल रहे हैं. मनीषा रानी की एंट्री से अब गेम का अंदाज और भी बदलने वाला है. अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर मनीषा के आने से शो में क्या ट्विस्ट और टर्न आते हैं? ये देखना दिलचस्प होगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2w7uqrK