Reality Show TRP: नवरात्रि और क्रिकेट ने बिगाड़ा ‘बिग बॉस’ का खेल, टीआरपी में रियलिटी शोज की फिसली रेटिंग!

Reality Show TRP: नवरात्रि और क्रिकेट ने बिगाड़ा ‘बिग बॉस’ का खेल, टीआरपी में रियलिटी शोज की फिसली रेटिंग!

Reality Show TRP: टीवी के रियलिटी शोज के फैंस के लिए 39वां हफ्ता झटका लेकर आया है. बार्क इंडिया (BARC) की 39वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में बड़े-बड़े रियलिटी शोज धड़ाम होते दिखे हैं. सलमान खान का ‘बिग बॉस’ हो या कलर्स टीवी का कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’, या फिर बच्चों का डांसिंग शो ‘सुपर डांसर’. हर रियलिटी की रेटिंग में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है और इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह रही उस समय देश में चल रहा नवरात्रि का त्योहार और साथ ही एशिया कप के रोमांचक क्रिकेट मैच.

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही टीवी की दुनिया का गणित पूरी तरह बदल गया है. दर्शकों ने शायद अपने पसंदीदा शोज को देखने के बजाय, त्योहार की तैयारियों और गरबा नाइट्स में वक्त बिताना ज्यादा पसंद किया. वहीं, क्रिकेट ने भी टीवी दर्शकों को खूब अपनी ओर खींचा.

‘बिग बॉस’ को भी नहीं बचा पाया हाई-वोल्टेज ड्रामा!

वीकेंड का वार और हफ्ते भर के हंगामे के बावजूद,बिग बॉस (Bigg Boss) की टीआरपी सिर्फ 1.2 पर आकर सिमट गई. यह रेटिंग शो के मेकर्स के लिए चिंता की लकीरें खींचने वाली है. सूत्रों की मानें तो कई रियलिटी शो में इस हफ्ते हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था, लेकिन त्योहार और क्रिकेट के सामने ये ड्रामा भी फीका पड़ गया.

पति पत्नी और पंगा भी नहीं दिखा पाया कमाल

अविका गौर की शादी के हाई-पॉइंट के बावजूद ‘पति पत्नी और पंगा’ भी सिर्फ 1.1 की टीआरपी हासिल कर पाया, जो कि निराशाजनक है. माना जा रहा था कि बालिका वधू फेम अविका गौर की नेशनल टीवी पर हो रही शादी का इवेंट शो की रेटिंग को ऊपर ले जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उम्मीद की जा रही है, अगले हफ्ते असल शादी के समय रेटिंग बढ़ सकती हैं.

बच्चों के शो से लेकर KBC तक… सबका हाल बेहाल

बच्चों के डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ (Super Dancer) और एक और रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का हाल तो और भी बुरा रहा. दोनों शोज 0.7 की टीआरपी पर अटके हुए दिखे. वहीं, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ भी दर्शकों को खींचने में नाकाम रहा और महज 0.6 रेटिंग के साथ निचले पायदान पर रहा.

‘राइज एंड फॉल’ हुआ बाहर!

एमएक्स प्लेयर रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ की रेटिंग तो टीआरपी लिस्ट में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. अशनीर ग्रोवर के इस शो ने सिर्फ 0.1 की रेटिंग दर्ज की है. ये रेटिंग साफ बताती है कि दर्शकों का रुझान इस हफ्ते किस तरफ था.

रियलिटी शो की टीआरपी रेटिंग

  1. बिग बॉस 1.2
  2. पति पत्नी और पंगा 1.1
  3. छोरियां चली गाँव 0.7
  4. सुपर डांसर 0.7
  5. कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 0.6
  6. राइज एंड फॉल 0.1

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

टीवी इंडस्ट्री की जानकार आरती सक्सेना मानती हैं कि त्योहारों के सीजन में टीआरपी का गिरना कोई नई बात नहीं है. जब नवरात्रि या दिवाली जैसे बड़े त्योहार आते हैं, तो लोग घर से बाहर निकलना, दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना और पूजा-पाठ में ज्यादा व्यस्त रहते हैं. ऐसे में प्राइम टाइम शोज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

क्रिकेट मैचेस का भी हुआ असर

त्योहारों के अलावा क्रिकेट मैच ने भी टीआरपी रेटिंग में बड़ा रोल निभाया है. एशिया कप के रोमांचक मैचों ने टीवी दर्शकों के एक बड़े वर्ग को रियलिटी शोज से दूर रखा. इसके बाद भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज और महिला वर्ल्डकप भी चल रहा है. अब देखना ये है कि अगले हफ्ते यानी 40वें हफ्ते में ये रियलिटी शोज टीआरपी की जंग में वापसी कर पाते हैं या नहीं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IOZdYCf