Ravindra Jadeja: दिल्ली के दंगल में रवींद्र जडेजा रचेंगे इतिहास, सिर्फ 10 रन बनाते ही बन जाएगी बात
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत एक बेहतरीन जीत के साथी. अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हराया. इस जीत के स्टार रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा.
(Photo: PTI)
रवींद्र जडेजा ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जमाया और 104 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए. जडेजा से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद दूसरे टेस्ट में भी रहेगी.
(Photo: PTI)
मगर सिर्फ टीम ही नहीं, बल्कि जडेजा के पास खुद अपने लिए भी इस मैच में एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. इसके लिए जडेजा को 10 अक्टूबर से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में सिर्फ 10 रन और बनाने की जरूरत है.
(Photo: PTI)
असल में दूसरे टेस्ट में 10 रन बनाते ही जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे हो जाएंगे. इसके साथ ही वो महान ऑलराउंडर कपिल देव के बाद टेस्ट क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे.
(Photo: PTI)
जडेजा के नाम अभी तक 86 टेस्ट में 3990 रन हैं और 334 विकेट भी वो ले चुके हैं. वहीं पूर्व कप्तान कपिल देव ने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाने के साथ ही 434 विकेट भी हासिल किए थे. (Photo: PTI)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/28GvpBa
Leave a Reply