Rashid Khan Meets Ranveer Singh: अबु धाबी में राशिद खान से अचानक टकराए रणवीर सिंह, क्रिकेटर ने कहा- मेरा पहला गेम था और…

Rashid Khan Meets Ranveer Singh: अबु धाबी में राशिद खान से अचानक टकराए रणवीर सिंह, क्रिकेटर ने कहा- मेरा पहला गेम था और…

Rashid Khan Meets Ranveer Singh: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें वो बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और मशहूर रैपर बादशाह के साथ दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीरें अबु धाबी के एतिहाद एरिना की हैं, जहां एनबीए अबु धाबी गेम्स का आयोजन हुआ है. इस इवेंट में कई ग्लोबल सेलिब्रिटीज़ मौजूद रहीं.

राशिद खान ने रणवीर और बादशाह समेत कई सितारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैंने पहली बार बास्केटबॉल गेम में शिरकत की और ये तो बहुत मजेदार था. मेरे दोस्त रणवीर सिंह और बादशाह से मिलना शानदार रहा. वहां और भी कई रेड बुल एथलीट्स और चैंपियंस से मुलाकात की.”

हंसी मजाक करते दिखे राशिद-रणवीर

राशिद खान की इस पोस्ट में एक वीडियो भी है, जिसमें वो गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह के साथ नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों एक दूसरे से बातें कर रहे हैं और हंसी मजाक भी करते दिख रहे हैं. रणवीर सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बादशाह और राशिद के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में रणवीर बादशाह और राशिद दोनों के बीच में खड़े दिखाई दे रहे हैं और दोनों के कंधे पर हाथकर रखकर तस्वीर के लिए पोज़ भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)

एतिहाद एरिना में न्यूयॉर्क निक्स और फिलाडेलफिया 76ers (New York Knicks vs Philadelphia 76ers) के बीच हुए मुकाबले को देखने के लिए दुनियाभर से कई सेलिब्रिटी पहुंची थी. हॉलीवुड अभिनेता पैट्रिक श्वार्जनेगर, मॉडल एबी चैंपियन, एमी और गोल्डन ग्लोब विनर अभिनेता कीफर सदरलैंड, विक्टोरिया जस्टिस, अभिनेता एड्रियन ब्रॉडी और बैरी कीघन और मशहूर टीवी होस्ट और निर्देशक स्टीव हार्वे भी वहां दिखाई दिए.

रणवीर सिंह इन दिनों क्या कर रहे?

रणवीर सिंह के लेटेस्ट प्रोजेक्ट की बात करें तो वो पिछले कुछ वक्त से अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो आया था, जिसने हलचल पैदा कर दी थी. इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं और इसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9h6eqVS