Ranbir Kapoor On Nepotism: मैं नेपोटिज्म की उपज हूं…रणबीर कपूर ने कहा- मुझे ये जीवन में बहुत आसानी से मिल गया
Ranbir Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं हैं और आज वो सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं. बेशक प्रतिष्ठित कपूर परिवार से होने के चलते चाहे उन्हें बॉलीवुड में काम पाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना न करना पड़ा हो, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं कि उन्होंने खुद का रास्ता बनाया है और फिर मंजिल भी हासिल की.
कपूर परिवार का बॉलीवुड की शुरुआत से लेकर अब तक हिंदी सिनेमा में दबदबा है. इस परिवार ने हिंदी सिनेमा को कई बड़े स्टार दिए हैं. इनमें रणबीर भी शामिल हैं. लेकिन, कई बार रणबीर को नेपोटिज्म के मुद्दे पर लोगों ने घेरा भी है. हालांकि अब रणबीर ने भी खुद को भाई भतीजावाद की उपज कह दिया. आखिरकार इस मुद्दे को लेकर रणबीर के सब्र का बांध भी टूट गया.
रणबीर कपूर गुरुवार, 9 अक्टूबर को मशहूर निर्देशक सुभाष घई के 'व्हिसलिंग वुड्स एक्टिंग इंस्टीट्यूट' में आयोजित 'सेलिब्रेट सिनेमा 2025' फेस्टिवल के दौरान 'ग्रेट शो मैन राज कपूर और गुरु दत्त को श्रद्धांजलि' नामक एक सेशन में शामिल हुए थे और इस दौरान उन्होंने खुद को लेकर बड़ी बात कह दी.
रणबीर कपूर ने कहा, ''मैं नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की उपज हूं और मुझे ये जीवन में बहुत आसानी से मिल गया, लेकिन मुझे हमेशा कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मैं ऐसे परिवार से आता हूं और अगर मेरा नजरिया पर्सनल नहीं है और अगर मैं अपना नाम नहीं बना पाया, तो मैं फिल्म इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाऊंगा.''
अभिनेता ने आगे बताया, ''आप लोग मेरे परिवार की सफलता का जश्न मनाते हैं, लेकिन असफलताएं भी बहुत हैं और जितना आप सफलता से सीखते हैं, उतना ही असफलता से भी सीखते हैं.''
इस दौरान अभिनेता ने अपनी परवरिश को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ''इस परिवार में पैदा होने पर मुझे कैसा लगता है? मेरे लिए ये किसी भी आम परिवार जैसा ही था, मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था.''
रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' और नितेश तिवारी की 'रामायण' जैसी बड़ी फिल्में हैं. ये दोनों फिल्में साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sAOnikz
Leave a Reply