Ranbir Kapoor Net Worth: पहली कमाई थी 250 रुपये, अब अरबों के मालिक हैं रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor Net Worth: पहली कमाई थी 250 रुपये, अब अरबों के मालिक हैं रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor Net Worth: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर के लिए 28 सितंबर का दिन सबसे खास होता है. इसी दिन साल 1982 में रणबीर कपूर का जन्म ऋषि कपूर और नीतू कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के घर मुंबई में हुआ था. अभिनेता आज 43 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिर रणबीर कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उन्होंने अपने 18 साल के एक्टिंग करियर में कितनी दौलत कमाई है?

रणबीर कपूर ने अपने पैरेंट्स की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में ही करियर बनाया और उनकी ही तरह वो कामयाब भी रहे. रणबीर को आज के समय का सबसे बड़ा स्टार माना जाता है. वो रईसी में भी काफी आगे हैं. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि अभिनेता की पहली कमाई सिर्फ 250 रुपये थी.

सिर्फ 250 रुपये थी पहली कमाई

रणबीर कपूर ने 10वीं क्लास की पढ़ाई के बाद अपने पिता ऋषि कपूर की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के लिए पिता को असिस्ट किया था. इसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे. जबकि इसका डायरेक्शन ऋषि ने किया था. तब रणबीर ने पिता का साथ दिया था और बदले में अभिनेता को 250 रुपये मिले थे. उस वक्त रणबीर 17 साल के थे.

‘रामायण’ के लिए लें रहे 150 करोड़ फीस

रणबीर ने बाद में संजय लीला भंसाली को फिल्म ‘ब्लैक (2025) के लिए असिस्ट किया था. इसके बाद भंसाली की ही फिल्म ‘सावरिया’ (2007) से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रणबीर ने अपने 18 साल के करियर में अब तक ‘राजनीति’, ‘बर्फी’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘ए दिल है मुश्किल’, ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 शिवा’, ‘संजू’, ‘एनिमल’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.
रणबीर अब फिल्म ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. इसके दोनों पार्ट के लिए अभिनेता 150 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस ले रहे हैं.

रणबीर कपूर की नेटवर्थ

फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर की कमाई का जरिया विज्ञापन भी है. अभिनेता एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6-7 से करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. वहीं रणबीर की नेटवर्थ की बात करें तो वो 350 से 400 करोड़ रुपये के बीच है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/74maCG6