Ramayana: 4000 करोड़ का दांव और लंबी चौड़ी स्टार कास्ट, आखिर कहां से आया ‘रामायण’ के लिए इतना पैसा?

Ramayana: 4000 करोड़ का दांव और लंबी चौड़ी स्टार कास्ट, आखिर कहां से आया ‘रामायण’ के लिए इतना पैसा?

Ramayana Budget: नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ‘रामायण’ अनाउंस होने के पहले से ही सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म की कास्टिंग से लेकर इसके बजट तक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. ‘रामायण’ में जहां रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं सनी देओल को हनुमान के किरदार में दिखाया जाएगा. फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट को लेकर आए दिन चर्चा होती रहती है. वहीं जब फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने ‘रामायण’ का बजट 4000 करोड़ बताया तो सभी के होश उड़ गए. लेकिन इतना पैसा आखिर आया कहां से? इस सवाल का जवाब नमित मल्होत्रा ने काफी हैरानी वाला दिया.

नमित मल्होत्रा ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने ‘रामायण’ को लेकर ढेर सारी बातें की. प्रोड्यूसर ने फिल्म के ग्रैंड लेवल की बात की और कहा कि वह इसे दुनिया भर में दिखाना चाहते हैं और सभी को इसका गवाह भी बनाना चाहते हैं. लेकिन जब उनसे फिल्म के बजट और उसकी फंडिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिल्म का पहला पार्ट लगभग खत्म हो चुका है.

कहां से आए 4000 करोड़ रुपये?

नमित ने आगे कहा कि जब उन्होंने फिल्म बनानी शुरू की थी और उनका विजन देखने के बाद सभी एक्टर्स ने उनसे सवाल किया था कि क्या उनके पास पैसा है? ये फिल्म बन पाएगी, कैसे होगा और कहां से आएगा पैसा? प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्होंने अभी पूरी पिक्चर बना दी है और एक भी पैसा बाहर से नहीं लिया गया है. ना बैंक से लोन लिया, ना किसी और से फंड करवाया है. ये पैसे कैसे आए?कैसे फिल्म बनी? जब लोग उनसे पूछते हैं कि आपके पास पैसा कहां सेआया? वह उनसे कहते हैं कि उन्हें नहीं पता.

काम में डाली नई जान – प्रोड्यूसर

प्रोड्यूसर ने बताया कि उनके लिए ‘रामायण’ सिर्फ एक प्रोजेक्ट या बिजनेस प्रपोजिशन नहीं है, वह इसे बनाने के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जब लोग उनसे इसका फाइनल बजट पूछते हैं, तो वह यही कहते हैं कि मालूम नहीं, वह रोज बजट नहीं देखते हैं. वह सिर्फ ये देखते हैं कि क्या वह एक सही प्रोजेक्ट बना रहे हैं. नमित ने ये भी माना कि ‘रामायण’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो उनके काम में एक नई जान लेकर आया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IMWNpy1