Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का अस्पताल में निधन, 11 दिनों तक वेंटिलेटर पर थे

Rajvir Jawanda Death: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का अस्पताल में निधन, 11 दिनों तक वेंटिलेटर पर थे

Rajvir Jawanda Passed Away: पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन हो गया है. 27 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में हुए एक भयानक बाइक एक्सीडेंट के बाद से ही राजवीर मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके अचानक चले जाने से पूरे संगीत जगत और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 साल के राजवीर जवंदा 27 सितंबर को मोटरसाइकिल से शिमला की ओर जा रहे थे, तभी सोलन जिले के रास्ते में उनकी बाइक का भीषण एक्सीडेंट हो गया. इस दुर्घटना में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. हादसे के बाद उन्हें तुरंत मोहाली के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी. 11 दिन से वो वेंटिलेटर पर थे.

कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे राजवीर

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि राजवीर को “बेहद गंभीर” स्थिति में भर्ती कराया गया था. चोटों की गंभीरता के कारण वह लगातार लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर थे और डॉक्टरों की टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही थी. हालांकि, कई दिनों तक मौत से जूझने के बाद आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया.

नीरू बाजवा और हिमांशी खुराना ने जताया शोक

राजवीर जवंदा के निधन से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है. मशहूर एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राजवीर की फोटो शेयर करते हुए शोक जताया है. उन्होंने लिखा कि राजवीर बहुत ही नेक और खुशमिजाज इंसान थे, उनका ऐसे चले जाना बहुत दुख भरा है. प्यारे राजवीर, अलविदा. इतनी कम उम्र में इस होनहार जिंदगी के चले जाने से दिल टूट गया है. उनके परिवार और चाहने वालों के लिए मेरी प्रार्थना. आशा है आप इस मुश्किल समय में हिम्मत और सुकून हासिल करेंगे. आप बहुत जल्दी चले गए, लेकिन हम आपको कभी नहीं भूलेंगे. नीरू बाजवा के अलावा पंजाबी स्टार हिमांशी खुराना समेत इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pZrMF9a