Rajinikanth Bengali Film: साउथ और बॉलीवुड ही नहीं, बंगाली फिल्म में भी काम कर चुके हैं रजनीकांत
Rajinikanth Bengali Film: रजनीकांत को दक्षिण भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा अभिनेता माना जाता है. ‘थलाइवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर के 50 साल पूरे किए थे. 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत बड़े पर्दे पर लीड रोल निभा रहे हैं. तमिल सिनेमा में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. दिग्गज अभिनेता साउथ के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैं. इतना ही नहीं रजनीकांत बंगाली सिनेमा में भी काम कर चुके हैं.
ये बात रजनीकांत के बहुत कम ही फैंस जानते होंगे कि थलाइवा ने बंगाली फिल्म में भी काम किया है. रजनीकांत अपने करियर में अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसमें उनकी एक बंगाली पिक्चर भी शामिल है. चलिए आपको बताते हैं कि रजनीकांत ने कब और किस बंगाली फिल्म में काम किया था?
रजनीकांत की बंगाली फिल्म
रजनीकांत ने जिस बंगाली फिल्म में काम किया था उसमें उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आए थे. वहीं इसमें रितुपर्णा सेनगुप्ता, सौमित्र चटर्जी, सोहम चक्रवर्ती, ममता कुलकर्णी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार भी थे. रजनीकांत की इस बंगाली फिल्म का नाम है ‘भाग्य देबता’. वो इसमें एक सिंगर की भूमिका में नजर आए थे. ये पिक्चर साल 1995 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन रघुराम ने किया था और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी थी.
1975 में किया था डेब्यू
साल 1975 में एक्टिंग करियर शुरू करने वाले रजनीकांत अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम कर चुके हैं. पहली फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल किया था, इसके बाद भी छोटे मोटे रोल निभाए. हालांकि फिर दिग्गज एक्टर ने लीड एक्टर के रूप में काम करना शुरू किया और देखते ही देखते वो फिल्मी दुनिया में छा गए. साउथ में बड़ा नाम कमाने वाले रजनीकांत ने बॉलीवुड में भी पहचान बनाई और हिंदी सिनेमा में 20 से ज्यादा फिल्में कीं.
रजनीकांत का वर्क फ्रंट
हाल ही में रजनीकांत फिल्म ‘कुली’ में दिखे थे. ये बतौर लीड एक्टर उनकी 171वीं फिल्म थी. अब रजनीकांत फिल्म ‘जेलर 2’ में नजर आने वाले हैं. डायरेक्टर नेल्सन के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर जून 2026 में रिलीज की जाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Mp9zrTt
Leave a Reply