Rajat Bedi On Vera: 10 करीना-20 ऐश्वर्या खा सकती हैं… वीरा के बारे में कमेंट सुनकर रजत बेदी ने जोड़ लिए हाथ, कहा- मेरी बच्ची छोटी है

Rajat Bedi On Vera: 10 करीना-20 ऐश्वर्या खा सकती हैं… वीरा के बारे में कमेंट सुनकर रजत बेदी ने जोड़ लिए हाथ, कहा- मेरी बच्ची छोटी है

Rajat Bedi Daughter: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुई. लोगों ने इस सीरीज को काफी पसंद की है. हालांकि, सीरीज के रिलीज होने के बाद से लोगों के बीच रजत सक्सेना को लेकर चर्चाएं काफी ज्यादा बढ़ गई. क्योंकि रजत ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए फिल्मी दुनिया में बतौर एक्टर काफी लंबे वक्त के बाद वापसी की है. हालांकि, इस दौरान एक्टर की बेटी वीरा की चर्चा भी काफी होने लगी है.

रजत बेदी के साथ वीरा का फोटो तब वायरल होना शुरू हुआ, जब दोनों एक साथ रेड कार्पेट पर नजर आए थे. वीरा की तस्वीर सामने आने के बाद से लोगों ने उनकी खूबसूरती को ऐश्वर्या राय बच्चन और करीना कपूर से कंपेयर करने लगे. लेकिन, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रजत ने हाथ जोड़ते हुए लोगों से अपील की है कि वो वीरा को ऐश्वर्या और करीना से कंपेयर न करें. उन्होंने कहा कि वीरा को तो पता भी नहीं है कि हो क्या रहा है.

रजत बेदी ने जोड़ लिए हाथ

दरअसल, इंटरव्यू के दौरान एक्टर से वीरा के बारे में हो रही बातों को सामने रखा गया. इस दौरान रजत को बताया गया कि लोगों का कहना है कि वीरा बेदी 18 साल की हैं और वह रात के खाने में 10 करीना कपूर और 20 ऐश्वर्या राय खा सकती हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए तुरंत रजत ने कैमरा के सामने हाथ जोड़ लिया और कहा, “नहीं, नहीं प्लीज, प्लीज, प्लीज मेरी बेटी बहुत मासूम लड़की है. मेरी हाथ जोड़ के विनती है, ऐसा बयान प्लीज मत बनाइए कि वह करीना कपूर या ऐश्वर्या राय को खा सकती है.”

View this post on Instagram

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

कंपेयर करने से किया मना

आगे एक्टर ने कहा कि करीना या ऐश्वर्या से उनको कंपेयर न करें, दोनों ही हमारी इंडस्ट्री में बहुत बड़ी हस्तियां हैं. मेरी बच्ची है छोटी सी, प्लीज उन्हें प्यार और सम्मान दें, अभी वो पढ़ रही है, 18 साल की है, कॉलेज जाती है. उसे भी नहीं समझ आ रही ये क्या हो रहा है. हालांकि, वीरा की खूबसूरती की चर्चा काफी हो रही है. लेकिन वीरा के साथ ही साथ रजत के बेटे विवान ने भी अपने लुक्स से काफी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HEaBtle