राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को धौलपुर जिले में कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव को 45 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव कैलाश चन्द मीणा को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने कृषि मण्डी समिति धौलपुर में कृषि जिन्स (आड़त) व्यापार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।
आरोपी सचिव मीणा द्वारा परिवादी को उक्त लाइसेंस जारी करने की एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी की टीम ने आज ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव मीणा को उनके कार्यालय में परिवादी से 45,000 रुपयेकी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।
https://ift.tt/Dq97ePi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply