Rahul Gandhi Video: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. पिछले दिनों वह अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर गए थे. वहां वह यूपी के एक मंत्री से भिड़ गए थे. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है. वह बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पंजाब के दौरे पर थे. इस दौरान वह सुरक्षाकर्मियों के साथ भिड़ गए. वह पंजाब के सीमाई इलाकों में नाव पर सवार होकर पर बाढ़ प्रभावित लोगों के पास जाना चाहते थे. लेकिन, सुरक्षाकर्मियों ने इसकी अनुमति नहीं. इससे वह उनके साथ तर्क-वितर्क करने लगे. उनको सुरक्षाकर्मियों से यह कहता हुए सुना गया कि आप भारत की धरती पर उनको सुरक्षित नहीं रख सकते हैं. आपकी यह कैसी सुरक्षा है. आज भी ये वीडियो देखिए.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/Kzo4CXS
via IFTTT