पाकिस्तान की झूठी खबरों की पोल एक बार फिर से दुनिया के सामने खुल गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान राफेल को लेकर लगातार झूठे दावे कर रहा है। इस बीच फ्रेंच नेवी ने पाकिस्तानी मीडिया के इस झूठ की पोल खोल दी है। फ्रेंच नेवी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए पाकिस्तान के एक मीडिया आउटलेट की आलोचना की है।पाकिस्तान स्थित प्रसारक जियो टीवी की 21 नवंबर की रिपोर्ट में एक “जैक्स लाउने” के हवाले से कथित तौर पर 6-7 मई को 140 से ज़्यादा लड़ाकू विमानों के बीच हुई हवाई मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना की तारीफ़ की गई थी और दावा किया गया था कि भारतीय राफेल विमानों को चीन के समर्थन से मार गिराया गया था। फ्रांसीसी नौसेना ने कहा कि अधिकारी का असली नाम कैप्टन इवान लाउने है – और उनके नाम से की गई कोई भी टिप्पणी सच्ची नहीं थी।
इसे भी पढ़ें: जैसे ही Indian Army ने Pakistan में घुसकर मारने का अभ्यास किया, वैसे ही Sindh पर Rajnath Singh का बयान आ गया, क्या होने वाला है?
उनकी वास्तविक भूमिका स्पष्ट करते हुए, नौसेना ने कहा: “पहला नाम इवान है, जैक्विस नहीं। लेख में जो स्थापित किया गया है, उसके विपरीत, उनकी ज़िम्मेदारियाँ उस जैविक नौसैनिक हवाई अड्डे की कमान संभालने तक सीमित हैं जहाँ फ्रांसीसी राफेल मरीन विमान तैनात हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद किए जा रहे हैं झूठे दावे
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी मीडिया को दुनिया के सामने बेनकाब किया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान में स्थित रूसी दूतावास ने पाक मीडिया की जमकर आलोचना की थी।
गलत जानकारी दी गईः फ्रेंच नेवी
मरीन नैशनल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘फेक न्यूज, ये बातें कैप्टन इवान लौने के नाम से कही गई, जिन्होंने कभी किसी भी तरह के पब्लिकेशन के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी थी। आर्टिकल बहुत ज्यादा फेक है और इसमें गलत जानकारी है।’ जियो टीवी ने एयर सुपीरियॉरिटी के झूठे दावे किए थे।
https://ift.tt/vWK7gz4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply