QR कोड के साथ नेतन्याहू ने UN में दी स्पीच, क्या है इसकी वजह?
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री अपने सूट पर एक QR लगाए हुए दिखाई दिए. उनके सूट पर लगा ये QR कोड सोशल मीडिया से लेकर न्यूज हेडलाइन्स में बना हुआ है. जिसके मतलब और मकसद जानने के लिए सभी लोग उत्सुक हैं.
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कोड में 7 अक्टूबर के अत्याचारों का डॉक्यूमेंटेशन करने वाली एक वेबसाइट का लिंक था. प्रधानमंत्री के साथ सभा में मौजूद अन्य इजराइली सदस्यों ने भी यही कोड बैच पहना था.
QR कोड न्यूयॉर्क में इजराइली जन-कूटनीति की एक खास कोशिश का हिस्सा था. संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर और टाइम्स स्क्वायर के पास दर्जनों बिलबोर्ड ट्रक और डिजिटल स्क्रीन पर ‘7 अक्टूबर को याद रखें’ संदेश के साथ यह QR कोड भी प्रदर्शित किया गया है. बता दें अमेरिका में इजराइल के गाजा पर हमलों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में इजराइल का ये प्रयास अमेरिकी लोगों में उसकी कार्रवाई के प्रति नजरिए को बदल सकता है.
संयुक्त राष्ट्र में क्या बोले नेतन्याहू?
इजराइली प्रधानमंत्री ने ने संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए अलग से संबोधित किया. पहले उन्होंने हिब्रू में अपनी स्पीच दी, फिर वह अंग्रेज़ी में बोलने लगे और कहा, “हमारे वीर नायकों (बंधकों), मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू हूं, संयुक्त राष्ट्र से आपसे सीधा संवाद कर रहा हूं. हम आपको एक पल के लिए भी नहीं भूले हैं. इजराइल के लोग आपके साथ हैं.”
The QR code on Netanyahu’s lapel pin leads to this website showing the atrocities committed on Oct 7:https://t.co/CGt24wIo9a pic.twitter.com/06BHcqMsQf
— Aviva Klompas (@AvivaKlompas) September 26, 2025
नेतन्याहू ने जोर दिया कि वह तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक वह सभी बंधकों वापस नहीं लाएंगे. इजराइली प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनके भाषण का गाना वासियों के मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. उन्होंने इसके लिए अपनी खुफिया एजेंसी का आभार जताया.
नेतन्याहू के मंच पर आते ही हॉल से बाहर गए कई देश
नेतन्याहू ने जब संयुक्त राष्ट्र में मंच संभाला तो लगभग पूरा हॉल खाली हो गया है. इजराइल की गाजा पर अमानवीय कार्रवाई के विरोध में कई विश्व नेताओं नेतन्याहू के मंच पर आते ही हॉल छोड़कर चला गया, लेकिन इजराइली डेलीगेशन उनके भाषण पर जोर जोर तालियां बजाता रहा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9sQpk0L
Leave a Reply