Purnia: मेला देखकर लौट रहे 5 युवक, वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आए , तीन की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार की तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां वंदे भारत की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) पूर्णिया में भर्ती कराया गया है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग मेला देखकर पटरी के सहारे गाव वापस लौट रहे थे. इस दौरान यह हादास हुआ.
मामले में ये सभी जानकीनगर नगर पंचायत के पास चांदपुर भंगहा के रहने वाले बताए जा रहे है. हादसे का शिकार हुए सभी की उम्र 14 से 18 साल को बीच बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये सभी मेला देखकर सुबह चार बजे के आस पास रेलवे पटरी के सहारे पैदल पूर्णिया की ओर जा रहे थे. इस दौरान अंधेरा होने के कारण पांचों युवकों को पता ही नहीं चला और वे जोगबनी की तरफ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
हादसे में तीन की मौत
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी हुई थी घटना
हाल ही में जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस से हुई यह दूसरी घटना है. इस हादसे से पहले सहरसा में हटियागाछी रेलवे ढाला के पास 30 सितंबर को इसी ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस रूट पर वंदे भारत शुरूआत हाल ही में हुई थी.
जल्द ही हुआ था ट्रेन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर जोगबनी से दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया था. इसका नियमित संचालन 17 सितंबर से शुरू हुआ. यह ट्रेन सीमांचल को राजधानी पटना से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत है.
यह ट्रेन तड़के सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर जोगबनी से रवाना होती है. इसके बाद सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर पूर्णिया पहुंचती है फिर सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पटना के दानापुर पहुंचती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zjXEHwN
Leave a Reply