Post Office Scheme: सिर्फ ब्याज से मिलेंगे 65 लाख रुपए, कमाल की है ये सरकारी स्कीम
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं की खास बात यह है कि इनमें मिलने वाला ब्याज भी अच्छा होता है और इनमें कई योजनाएं टैक्स की छूट के साथ आती हैं. अगर सही प्लानिंग के साथ इन योजनाओं में निवेश किया जाए, तो रिटायरमेंट तक मोटी रकम जमा की जा सकती है और तिमाही आधार पर पेंशन जैसी नियमित आय भी हासिल हो सकती है.
ऐसी ही एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) जोखिम-मुक्त होती हैं, यानी आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है. इन योजनाओं में मिलने वाला ब्याज तिमाही आधार पर तय होता है और समय-समय पर इसमें बदलाव हो सकता है.
PPF: लंबी अवधि का कमाल
PPF यानी पब्लिक प्रॉविडेंट फंड एक लंबी अवधि की योजना है जिसकी मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है. सरकार इस योजना पर लगभग 7.1% का ब्याज देती है जो हर साल टैक्स फ्री होता है. PPF में आप सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, और इस निवेश पर आपको आयकर की धारा 80C के तहत छूट भी मिलती है.
आप चाहे तो महीने के हिसाब से 12,500 रुपये या हर दिन करीब 416 रुपये बचाकर सालाना निवेश कर सकते हैं. यह निवेश लंबी अवधि तक जारी रखें तो रिटायरमेंट के समय आपके पास एक अच्छी रकम जमा हो जाती है।
PPF में निवेश से कैसे मिलेंगे करोड़ों?
अगर आप लगातार 15 साल तक PPF में 1.5 लाख रुपये प्रति साल निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको करीब 41.35 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा और बाकी की रकम ब्याज के तौर पर मिलेगी. यदि निवेश अवधि बढ़ाकर 20 साल कर दी जाए तो रकम लगभग 67.69 लाख रुपये तक पहुंच जाती है, जिसमें कुल निवेश 30 लाख और ब्याज से 37.69 लाख रुपये शामिल होंगे.
और अगर आप 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो आपकी राशि 1.03 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जिसमें कुल निवेश 37.5 लाख और ब्याज से 65.5 लाख रुपये की कमाई होगी. यह योजना लंबे समय तक छोटे निवेश को भी बड़ा बनाने का कमाल है.
छोटी बचत से बड़ा लाभ
सबसे खास बात यह है कि आपको बड़ी रकम निवेश करने की जरूरत नहीं। आप छोटी-छोटी बचत करके भी इस योजना में बड़ा फायदा उठा सकते हैं। यह योजना खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो जोखिम लेने से डरते हैं और स्थिर, भरोसेमंद आय चाहते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eZPKzv6
Leave a Reply