Police Team Attacked in Nuh: हरियाणा के नूंह में पुलिस दल पर हिंसक हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
हरियाणा के नूंह जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया. यह घटना इंदाना गांव में तब हुई जब सीआईए तावडू की टीम वाहन चोरी और साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी. अपराधियों और उनके परिजनों ने मिलकर पुलिस टीम पर हिंसक हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले जेसीबी का इस्तेमाल कर रास्ता रोका, फिर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने राइफल और देशी कट्टों से फायरिंग भी की. इस अचानक हुए हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी पुनहाना में भर्ती कराया गया है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9RiNWTf
Leave a Reply