PoK Protests: पीओके में आजादी की मांग के साथ हिंसक प्रदर्शन, जनता की सेना से झड़प

पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मुजफ्फराबाद, कोटली, रावलकोट और बाग सहित कई इलाकों में लोग महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में पाकिस्तान से आजादी भी शामिल है, जिसको लेकर लगातार नारेबाजी की जा रही है. इन प्रदर्शनों के दौरान पाकिस्तानी सेना और स्थानीय प्रशासन के साथ प्रदर्शनकारियों की हिंसक झड़पें हुई हैं. इन झड़पों में 20 से अधिक प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की सूचना है, जबकि तीन पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई है. मुजफ्फराबाद में शवों के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है, जो क्षेत्र में व्याप्त आक्रोश को दर्शाता है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wMvSogb