DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

PoK में हो रहा कुछ ऐसा, मुनीर के उड़े होश! तुरंत अमेरिका दौरे का बनाया प्लान

पाकिस्तान में आसिम मुनीर पर इस वक्त डबल मार पड़ी है। जहां उसके एक तरफ कुआं है तो दूसरी तरफ खाई है। मुनीर का हाल यह है कि वो हां करे तो जाएगा। ना करे तो कहीं का नहीं रहेगा। मुनीर के लिए क्या है ये दोहरी मुसीबत और कैसे इस मुसीबत की वजह से पीओके पाकिस्तान के हाथ से जाने वाला है। पाकिस्तान की सेना एक सेना नहीं बल्कि किराए के गुंडे बनकर रह गई। जिसे जब मन होता है भाड़े पर बुला लेता है और यह हम नहीं खुद पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं। पाकिस्तानी सेना को किराए के गुंडे बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका चीफ आसिम मुनीर है जो इस वक्त अपने ही जाल में बुरी तरीके से फंस चुका है। जिस ट्रंप के साथ लंच कर करके वो अपनी तारीफें बटोरने में लगा था। उसी ट्रंप ने अब मुनीर को कहीं का नहीं छोड़ा है क्योंकि एक तरफ पाकिस्तान में क्लेश मचा है।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

पीओके की जनता आजादी मांग रही है तो वहीं आसिम मुनीर एक बार फिर ट्रंप के चरणों में गिरने के लिए अमेरिका जा रहा है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जल्द ही अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। जिसमें गाजा में प्रस्तावित इंटरनेशनल फोर्स में पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती पर चर्चा होगी। ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद आसिम मुनीर अब तक 2 बार अमेरिका जा चुके हैं। यह उनकी तीसरी अमेरिका यात्रा होगी। लेकिन जैसे पहले भी कहा गया था कि ट्रंप का कोई लंच फ्री नहीं होता। वैसे ही इस बार भी ट्रंप उनसे बड़ी कीमत वसूलने वाले हैं। क्योंकि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान गाज़ा में अपने सैनिक भेजे और इसी को लेकर चर्चा करने के लिए ट्रंप ने मुनीर को बुलाया है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान की बहनों, समर्थकों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

अब मुनीर की समस्या यह है कि वो हां करेंगे तो पाकिस्तान में बवाल होगा और ना करेंगे तो ट्रंप से रिश्ता टूट जाएगा। मुंदर के इस अमेरिका दौरे को लेकर बवाल मचने की आशंका इसलिए है क्योंकि ट्रंप का यह प्रस्ताव पाकिस्तान की फिलिस्तीन को लेकर पॉलिसी के खिलाफ है और पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह कदम पाकिस्तान में बड़ा विरोध खड़ा कर सकता है। आसिम मुनीर की ट्रंप से यह छ महीनों में तीसरी मीटिंग होगी। ट्रंप चाहते हैं कि मुस्लिम देश मिलकर गाज़ा में हमास को कंट्रोल करें और रिकंस्ट्रक्शन कराए। पाकिस्तान पर भारी प्रेशर है क्योंकि ट्रंप से अच्छे रिश्ते बनाकर मुनीर अमेरिकी इन्वेस्टमेंट चाहते हैं। लेकिन मुनीर अगर यह डील करते हैं तो इस्लामिक पार्टियां इसे इजराइल की मदद मानेंगी।

इसे भी पढ़ें: माफी मांग लो वरना… Nitish Kumar को पाकिस्तानी डॉन की धमकी

मुनीर की मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती और मुनीर से ट्रंप यह डील उस वक्त भी करने को कह रहे हैं जब पाकिस्तान में अंदरूनी हालात बेहद खराब है। बड़ी आग पीओके में भड़क रही है। पीओके में हजारों लोग सड़कों पर हैं। नारेबाजी हो रही है। मुनीर को अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि अगर मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और बड़ा किया जाएगा। लोगों का गुस्सा इसलिए भड़का है क्योंकि भारत के इस हिस्से पर कब्जा जमाए बैठी पाकिस्तान सरकार ने यहां बिजली पानी जैसी सुविधाओं में भयंकर कटौती की है और पीओके में सर्दियों के मौसम में ये सब बंद कर सरकार लोगों को टॉर्चर कर रही है।


https://ift.tt/WFDoOb0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *