Pok में प्रदर्शन जारी: झुका पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के सलाहकारों ने मानी मांगें
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शनकारी पाक-पीओके सीमस पर कोहाला एंट्री प्वाइंट पर डटे हुए हैं. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पीओके की स्थानीय पुलिस और पाक सेना उन्हें शांत करने में जुटी है.
बताया जा रहा है कि पीओके के अलग-अलग हिस्सों से लोग लगातार मुजफ्फराबाद पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार पीओके में कुछ बड़ा होने वाला है. जुमे की नमाज के बाद से शहबाज शरीफ के सलाहकारों और आवामी एक्शन कमेटी के सदस्यों के बीच दूसरे दौर की बातचीत अभी चल रही है. माना देर रात तक इस बातचीत का नतीजा निकल पाएगा.
पूरे Pok में पिछले 96 घंटे से इंटरनेट बंद
गुरुवार को अवामी एक्शन कमेटी के सदस्यों ने शहबाज शरीफ के सलाहकार कमर जमान कैरा और राना सनाउल्लाह से कहा था कि अगली बैठक तभी होगी जब इंटरनेट और कॉलिंग सेवाएं बहाल की जाएंगी. लेकिन धिरीकोट में हुई एक अलग बैठक में अवामी एक्शन कमेटी ने पाकिस्तानी सरकार को एक और मौका देने का फैसला किया. इसी के तहत शुक्रवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:10 बजे मुजफ्फराबाद में बैठक का दूसरा दिन शुरू हुआ. कल की बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई थी. पूरे पीओके में पिछले 96 घंटे से इंटरनेट बंद है.
مظفرآباد میں وزیراعظم پاکستان میاں محمد شہباز شریف کی ہدایت پر بھیجی گئی ہماری مذاکراتی ٹیم اور جوائنٹ ایکشن کمیٹی آزاد جموں و کشمیر کے نمائندگان کے درمیان مذاکرات کا دوسرا دور اب شروع ہو گیا ہے۔
ہم کشمیری عوام کے حقوق کے مکمل حامی ہیں۔ اُن کے زیادہ تر مطالبات، جو عوامی مفاد میں pic.twitter.com/8tsQXea0Ea— Dr. Tariq Fazal Ch. (@DrTariqFazal) October 3, 2025
पाक सरकार ने कश्मीरियों की कुछ मांगों को माना
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार में संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री चौधरी तारिक फजल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पाकिस्तानी सरकार कश्मीरियों के हित में की गई मांगों को मानती है, लेकिन कुछ मांगों पर संवैधानिक संशोधन की जरूरत है और उन पर चर्चा चल रही है. उन्होंने अवामी एक्शन कमेटी से बातचीत जारी रखने की अपील की और कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है. हमें उम्मीद है कि कार्रवाई समिति शांतिपूर्ण बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान करेगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/46BLOk5
Leave a Reply