शेखपुरा में सोमवार को डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में मंथन सभागार में एकीकृत बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण व निरीक्षण की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष जोर दिया गया। डीडीसी ने सभी सीडीपीओ को लक्ष्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी पूनम ने बताया कि जिले ने PMMVY के 2872 लक्ष्य की तुलना में 72.11% उपलब्धि हासिल की है। इस पर डीडीसी ने सभी सीडीपीओ को शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 718 केंद्र संचालित हैं। इनमें से 207 केंद्र अपने भवन में, 89 सामुदायिक भवन में, 47 विद्यालय में और 12 अन्य सरकारी भवनों में संचालित हो रहे हैं। नए आंगनवाड़ी भवन निर्माण को 100 से अधिक भूमियां चिन्हित नए आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए 100 से अधिक भूमियां चिन्हित की गई हैं।डीडीसी ने नए भवनों के निर्माण की गुणवत्ता का लगातार निरीक्षण और जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, पीएचईडी विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सभी केंद्रों में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। डीडीसी ने आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में कमी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव समाप्त हो चुके हैं, अब कार्यों में तेजी लाई जाए और आंगनवाड़ी केंद्रों का गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण किया जाए। उन्होंने एफआरएस (FRS), आभा आईडी (Aabha ID), आंगनवाड़ी केंद्रों के ओपनिंग स्टेटस और बौनापन में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मापदंडों में जिले की प्रथम रैंकिंग रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को इसी तरह लगातार कार्य करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने टीएचआर (THR) वितरण के संबंध में विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में इसे एफआरएस के माध्यम से ही करने का निर्देश दिया। बैठक में सभी सीडीपीओ, सभी महिला पर्यवेक्षिका, जिला समन्वयक पोषण अभियान, केंद्र प्रशासक महिला हेल्प लाइन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/XEF6y8h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply