सूबे के बड़े अस्पताल में शामिल PMCH में डॉक्टरों ने OPD सेवा ठप कर दी है। दरअसल, बुधवार की सुबह एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन से डॉक्टरों की बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद डॉक्टर्स ने ओपीडी सेवा ठप कर दी। सुल्तानगंज महेंद्रू के रहने वाले मृतक के बेटे अमन सिंह ने बताया कि पिता का ब्रेन हेमरेज हुआ था। 3 दिन पहले रविवार को PMCH में एडमिट कराया था। आज उनकी कंडीशन पहले से खराब हो गई। आज उनकी ईसीजी हुई। मेरी बहन भी साथ थी। मेरी बहन ने कहा कि पिता की बॉडी अभी गरम है। उसने वहां मौजूद डॉक्टर से रिक्वेस्ट किया कि सर एक बार रिपीट देख लीजिए। कहा- डॉक्टर ने मेरी बहन को धक्का दिया अमन ने आगे बकाया कि डॉक्टर ने बोला बेवकूफ है और इसके बाद बहन को धक्का दे दिया। मेरा आईफोन छीन लिया गया है। एक लाख रुपया मेरा मारपीट के दौरान गिर गया। पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस वहां से बचाकर हम लोगों को बाहर निकाली। TOP में लिखित शिकायत दर्ज फिलहाल पीड़ित की ओर से पीरबहोर थाना के PMCH स्थित TOP में लिखित शिकायत की गई है। पीड़ितों का पटना के अरविंद हॉस्पिटल में मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानेदार सज्जाद गद्दी ने बताया कि PMCH के इमरजेंसी में लड़ाई-झगड़ा का मामला सामने आया है। आवेदन मिला है। मामले की छानबीन हो रही है।
https://ift.tt/q3XmT8E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply