पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में शुक्रवार की देर रात एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि इमरजेंसी वार्ड में ECG जांच के दौरान एक अस्पताल कर्मी ने मरीज के साथ अश्लील हरकत की। शनिवार को पीरबहोर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना शुक्रवार रात लगभग 2:45 बजे की बताई जा रही है। इस घटना के बाद हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अस्पताल कर्मी दिखाई दे रहा है। युवती ने अस्पताल कर्मी पर ‘बैड टच’ का लगाया आरोप गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा निवासी 20 वर्षीय शबीना खातून (काल्पनिक नाम) सांस लेने में परेशानी के बाद परिजनों के साथ पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड पहुंची थीं। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति देखकर ECG कराने का निर्देश दिया। युवती को ईसीजी रूम ले जाया गया, जहां कथित तौर पर यह घटना हुई। युवती का आरोप है कि ईसीजी करने के दौरान ड्यूटी पर मौजूद अस्पताल कर्मी अविनाश कुमार ने मेडिकल प्रक्रिया के नाम पर ‘बैड टच’ किया। शबीना खातून के अनुसार, जब उसे गलत तरीके से छूने का एहसास हुआ तो वह घबराकर जोर से चिल्लाने लगी। डायल 112 को लगाया फोन, आरोपी हुआ फरार शोर सुनकर पास में मौजूद परिजन तुरंत कमरे में पहुंचे और अस्पताल कर्मी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के गार्ड भी वहां पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने मामले को शांत कराने के बजाय परिजनों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। स्थिति तनावपूर्ण होने पर युवती के परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इसी बीच, मौके का फायदा उठाकर आरोपी अस्पताल कर्मी वहां से फरार हो गया। पूरे मामले की जांच की जा रही- पीरबहोर थानाध्यक्ष पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है और शुरुआती जांच में मिले तथ्यों का सत्यापन कराया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से प्रारंभिक बयान लिया। पीरबहोर थानाध्यक्ष मो. शहजाद गद्दी ने बताया, ‘आवेदन प्राप्त हो चुका है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अस्पताल में मौजूद स्टाफ, गार्ड और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। ECG रूम और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी, ताकि घटना का वास्तविकता सामने आ सके। फिलहाल, पुलिस की जांच जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।’
https://ift.tt/ICUKs9l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply