PM मोदी ने महाराष्ट्र में लॉन्च किया मुख्यमंत्री शॉर्ट टर्म एम्प्लॉयबिलिट प्रोग्राम, जानें क्या है ये, कैसे छात्रों के लिए फायदेमंद

PM मोदी ने महाराष्ट्र में लॉन्च किया मुख्यमंत्री शॉर्ट टर्म एम्प्लॉयबिलिट प्रोग्राम, जानें क्या है ये, कैसे छात्रों के लिए फायदेमंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री अल्पकालिक रोजगार कार्यक्रम (STEP) की शुरुआत की. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को उद्योग और रोजगार से जुड़ी एडवांस स्किल्स सिखाना है. इस पहल को राज्य के कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग द्वारा लागू किया जाएगा. इस साल 75,000 और अगले साल लगभग 1 लाख छात्रों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है.

2,506 ट्रेनिंग यूनिट्स लगाई जाएंगी

इस कार्यक्रम के तहत 419 सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग संस्थान (ITI) और 141 सरकारी तकनीकी स्कूलों में 2,506 ट्रेनिंग यूनिट्स स्थापित की जाएंगी. स्थानीय संस्थान प्रबंधन समितियां पाठ्यक्रमों की देखरेख करेंगी, जिससे ट्रेनिंग की क्वालिटी और स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित होगी. इसका उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है.

क्या है एडमिशन का प्रोसेस?

इस कार्यक्रम में एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. इच्छुक उम्मीदवार admission.dvet.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

फीस कितनी है ?

ट्रेनिंग की फीस 1,000 रुपये से 5,000 रुपये प्रति माह तक होगी.

क्या है योग्यता?

लगभग 25 प्रतिशत सीटें संस्थान के वर्तमान ट्रेनियों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी सीटें बाहरी उम्मीदवारों के लिए खुली हैं. पात्र छात्रों में ITI के साथ-साथ 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स करने वाले छात्र शामिल होंगे.

STEP में एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, ड्रोन तकनीक, इलेक्ट्रिक वाहन, सौर ऊर्जा, साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन हाइड्रोजन, मोबाइल रिपेयर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग जैसे आधुनिक तकनीकी विषय शामिल हैं. गढ़चिरौली, लातूर, नागपुर और अमरावती में स्थानीय उद्योगों की जरूरतों के अनुसार समर्पित ट्रेनिंग सेंटर्स स्थापित किए जाएंगे.

इसके अलावा, नासिक में कुंभ मेले की तैयारी के लिए ‘वैदिक संस्कार जूनियर असिस्टेंट’ पाठ्यक्रम भी शुरू किया जाएगा. उद्घाटन समारोह राज्यभर के 600 स्थानों पर आयोजित किया गया. जिसमें कारीगर, स्थानीय कलाकार और पारंपरिक शिल्प विशेषज्ञ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

यह खबर भी पढ़ें- उत्तराखंडPCS 2025प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HUljCub