PM मोदी ने CJI बीआर गवई से फोन पर की बात, हमले पर कहा- समाज में ऐसे निंदनीय कृत्य की कोई जगह नहीं

PM मोदी ने CJI बीआर गवई से फोन पर की बात, हमले पर कहा- समाज में ऐसे निंदनीय कृत्य की कोई जगह नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई से फोन पर बात की है. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने सीजेआई पर हमले की कोशिश की निंदा की. पीएम मोदी ने कहा कि आज सुबह सुप्रीम कोर्ट परिसर में उन पर हुए हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है. हमारे समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है.

पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट बातचीत की जानकारी दी है. पीएम ने कहा कि हमले की कोशिश की स्थिति में न्यायाधीश गवई की ओर से दिखाए गए धैर्य की मैं सराहना करता हूं. यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और हमारे संविधान की भावना को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

यह ब्रेकिंग न्यूज, खबर अपडेट हो रही है…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2coWgUL