PM Modi to meet U.K. PM Starmer in Mumbai : पीएम मोदी-पीएम कीर स्टार्मर की मुंबई में होगी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज मुंबई में एक महत्वपूर्ण मुलाकात करेंगे. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है. दोनों नेता विजन 2030 के तहत व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर केंद्रित द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. शिक्षा, रक्षा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श होगा. मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी बात होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री मोदी का मुंबई में यह दूसरा दिन है, जहां उन्होंने पहले ही नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण और मुंबई मेट्रो की लाइन तीन के अंतिम चरण का उद्घाटन किया है. यह बैठक दोनों देशों के संबंधों में एक नई दिशा दे सकती है. देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dp3GAjZ