PM Modi on RSS Centenary: संघ शताब्दी समारोह में पीएम मोदी ने आरएसएस को लेकर कही ये बड़ी बात

आरएसएस के शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ की 100 सालों की यात्रा की सराहना की. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि संघ की विभिन्न धाराएं राष्ट्र सेवा में जुड़ी हैं, चाहे वो शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण या आदिवासी कल्याण हो. इन सभी कोशिशों का उद्देश्य राष्ट्र प्रथम का सिद्धांत है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि संघ का विराट लक्ष्य राष्ट्र निर्माण रहा है, जिसे व्यक्ति निर्माण के माध्यम से पूरा किया जाता है. उन्होंने परम पूज्य डॉक्टर हेडगेवार जी के विजन को याद किया, जिन्होंने हर नागरिक में राष्ट्र के प्रति दायित्व बोध जागृत करने पर बल दिया. संघ की शाखाएं इस व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया का केंद्र हैं, जहां स्वयंसेवकों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है, और उनमें राष्ट्र सेवा का भाव पनपता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ ने देश के सामने आई हर चुनौती का सामना किया है, जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी भूमिका भी शामिल है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2XFGfJA