प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी शेयर की। मोदी ने कहा कि उनकी बातचीत गर्मजोशी भरी और सकारात्मक रही। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की। साथ ही क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की। मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। बातचीत में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया गया। साथ ही अहम तकनीक, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने पर भी सहमति बनी। यह सहयोग भारत-अमेरिका COMPACT ढांचे को मजबूत करने के लिए अहम माना जा रहा है। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई। ट्रम्प और पीएम मोदी के बीच बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों का डेलिगेशन दिल्ली में ट्रेड डील फाइनल करने पर चर्चा कर रहे हैं। मोदी और ट्रम्प के बीच 6वीं बार फोन पर चर्चा मोदी और ट्रम्प के बीच इस साल 6वीं बार फोन पर बातचीत हुई है। इस साल 27 जनवरी को पीएम मोदी ने ट्रम्प को राष्ट्रपति बनने की बधाई देने के लिए फोन किया था। 22 अप्रैल को ट्रम्प ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी को फोन कर दुख जताया था। इसके बाद ट्रम्प ने 17 जून को ट्रम्प ने मोदी को न्योता देने, 17 सितंबर को जन्मदिन की बधाई देने और 21 अक्टूबर को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया था।
https://ift.tt/bvV2OU7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply