PM मोदी ने ‘गाजा पीस प्लान’ का किया स्वागत, नेतन्याहू को दी बधाई, बोले- दुनिया में कहीं भी आतंकवाद अस्वीकार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत हुई प्रगति पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना (गाजा पीस प्लान) के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र, इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया.
पीएम मोदी ने कहा कि हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है.
Called my friend, Prime Minister Netanyahu, to congratulate him on the progress made under President Trumps Gaza peace plan. We welcome the agreement on the release of hostages and enhanced humanitarian assistance to the people of Gaza. Reaffirmed that terrorism in any form or
— Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2025
पीएम मोदी ने ट्रंप से भी की बात
इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भी बात की और गाजा के लिए अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण की सफलता पर बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी ने शत्रुता खत्म करने के उनके प्रयासों के लिए अमेरिकी नेता की सराहना की.
पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही. यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब वाशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी-भरकम टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. टैरिफ में भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत का टैरिफ भी शामिल है.
व्यापार वार्ता में हुई प्रगति की भी समीक्षा
एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने और ट्रंप ने व्यापार वार्ता में हुई प्रगति की भी समीक्षा की, उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा पीस प्लान की सफलता पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की. आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी.
पिछले तीन हफ्तों में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच यह दूसरी फोन कॉल थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने 16 सितंबर को पीएम मोदी को फोन करके उनके 75वें जन्मदिन से पहले बधाई दी थी. इससे पहले, पीएम मोदी ने गाजा में शत्रुता खत्म करने के लिए ट्रंप और इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रयासों की सराहना की.
पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत
पीएम मोदी ने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का भी प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने से उन्हें राहत मिलेगी और स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा.
अमेरिका ने घोषणा की है कि इजराइल और हमास गाजा पीस प्लान के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं, जिसमें पट्टी में युद्धविराम और इजराइली बंदियों और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शामिल है. गाजा शांति योजना के तहत, पट्टी में शत्रुता हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों की रिहाई और पट्टी के विसैन्यीकरण के साथ खत्म हो जाएगी.
हमास ने 251 लोगों को बनाया बंधक
7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइली शहरों पर हमला करने के बाद इजराइल ने गाजा में युद्ध शुरू किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए. हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बनाया, और उनमें से 50 से ज़्यादा अभी भी उसकी कैद में हैं. गाजा के हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से इजराइली सैन्य अभियानों में 66,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ बातचीत
भोजन और दवाओं की कमी के कारण गाजा एक बड़े मानवीय संकट से जूझ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले महीने कहा था कि गाजा में कुपोषण की दर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. गुरुवार को मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ मोदी की बातचीत में गाजा की स्थिति पर भी चर्चा हुई.
गाजा की नागरिकों को मिलेगी बड़ी राहत
पीएम मोदी ने अपने मीडिया वक्तव्य में कहा कि यूक्रेन संघर्ष और गाजा के मुद्दों पर, भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति बहाल करने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है. इस योजना के तहत, गाजा एक कट्टरपंथ-मुक्त, आतंक-मुक्त क्षेत्र होगा जो अपने पड़ोसियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करेगा और इसे गाजा पट्टी के लोगों के लाभ के लिए पुनर्विकास किया जाएगा. प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि शांति योजना पर आगे बढ़ने से, विशेष रूप से हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों और गाजा की नागरिक आबादी को गहरी राहत मिलेगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4tlYewr
Leave a Reply