PM को भेजे गए 1 करोड़ 11 लाख पोस्टकार्ड, लिखा- आभार मोदीजी! गुजरात सरकार मना रही ‘विकास सप्ताह’

PM को भेजे गए 1 करोड़ 11 लाख पोस्टकार्ड, लिखा- आभार मोदीजी! गुजरात सरकार मना रही ‘विकास सप्ताह’

गुजरात में 7 से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही दिन यानी 7 अक्टूबर 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. सीएम पटेल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में अक्टूबर 2001 से शुरू हुई राज्य की अनवरत विकास यात्रा सुशासन के 25वें वर्ष में प्रवेश पा गई है. हमें प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप में अब स्वतंत्रता की शताब्दी और विकसित भारत@2047 की ओर यात्रा जारी रखनी है.

प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप विकास के पड़ावों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, समाज के विभिन्न वर्गों, गुजरात की सहकारी संस्थाओं, बैंकों, दूध मंडलियों सहित सहकारी संगठनों आदि द्वारा आत्मनिर्भर भारत, जन आभार अंतर्गत प्रधानमंत्री को 1 करोड़ 11 लाख 75 हजार पोस्टकार्ड लिखे गए हैं.

Vikas Saptah Giujarat (1)

गुजरात में वर्ल्ड क्लास डेवलपमेंट

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी अपने दिशादर्शन से गुजरात के वर्ल्ड क्लास डेवलपमेंट के लिए हमें नई दिशा देते रहें; इस उद्देश्य से हर वर्ष विकास सप्ताह मनाया जाता है. उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस वर्ष विकास सप्ताह के साथ अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का भी सुयोग हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत तथा हर घर स्वदेशी मंत्र को साकार करने के लिए विकास सप्ताह अंतर्गत इस वर्ष भी हमें स्वदेशी तथा वोकल फॉर लोकल को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देना है.

गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारीशक्ति

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गरीब, युवा, अन्नदाता एवं नारीशक्ति यानी ग्यान के चार मुख्य स्तंभ सहित समाज की व्यापक सहभागीदारी से इस विकास सप्ताह को हमने विकास की नई दिशा देने की मंशा रखी है. स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए पूज्य बापू तथा सरदार साहब की अगुवाई में स्वदेशी अभियान को वेगवान बनाया गया था. अब प्रधानमंत्री के दिशादर्शन में समृद्ध भारत के लिए वोकल फॉर लोकल तथा लोकल फॉर ग्लोबल की ओर हमें जाना है. इसके लिए हमारे देश के युवाओं तथा कारीगरों के पसीने से बनी स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन देकर व स्थानीय उत्पादन की गुणवत्ता पर विशेष बल देकर हम आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाएंगे.

Vikas Saptah Giujarat

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए कम ढांचागत सुविधाओं के बीच महात्मा गांधी ने स्वदेशी अभियान शुरू किया था, वहीं आज विकसित राष्ट्र बनाने की ओर गतिशील हो रहे भारत को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी का मंत्र दिया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह मंत्र देश के व्यापार घाटे को कम कर देश को आर्थिक समृद्धि दिलाने का राजमार्ग बनेगा.

7 अक्टूबर 2001 को नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री बने

सहकारिता राज्य मंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने सभी को वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से 24 वर्ष पहले 7 अक्टूबर 2001 को नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ लेकर सेवा, समर्पण एवं जन विश्वास के साथ सुशासन की यात्रा शुरू की थी. आज के डिजिटल युग में समग्र गुजरात ने और विशेषकर सहकारिता क्षेत्र के अनेक नागरिकों-परिवारों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर जीएसटी रिफॉर्म्स, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान मुद्दों पर आभार व्यक्त करने का यह अनूठा अभियान शुरू किया है, जिसमें राज्य के 12 हजार गाँवों की 26 हजार मंडलियों के सभासदों, लगभग 5.50 लाख कॉलेज छात्रों तथा लगभग 1.25 लाख विद्यार्थियों ने भी पोस्टकार्ड लिखकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

Vikas Saptah Celebration Gujarat

किसानों एवं नागरिकों ने भी लिखे प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड

आपको बता दें कि राज्यभर में दूध संघों, डीसीसीबी को मिले पोस्टकार्ड, अमूल फेड में मिले पोस्टकार्ड, जीएससी बैंक में मिले पोस्टकार्ड और प्रेस से डिस्पैच हुए पोस्टकार्ड सहित कुल 75 लाख से अधिक आभार पोस्टकार्ड राज्य के किसानों एवं नागरिकों ने प्रधानमंत्री को लिखे हैं. इस कार्यवाही को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड-लंदन में तथा लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड तथा अन्य में विश्व रिकॉर्ड के रूप में समाविष्ट करने के लिए आवेदन किए गए हैं. इस अवसर पर इस अभियान पर आधारित ऑडियो-विजुअल फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया.

यह भी पढ़ें ;

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/u2MUYwb