संसद के शीतकालीन सत्र में पक्ष-विपक्ष की गहमागहमी के बीच बुधवार को PM मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बंद कमरे में एकसाथ मीटिंग हुई। करीब डेढ़ घंटे चली यह बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में हुई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे। यह मीटिंग नए चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर (CIC) की नियुक्ति को लेकर बुलाई गई थी। प्रधानमंत्री मोदी CIC और 8 इन्फॉर्मेशन कमिश्नर्स की नियुक्ति के लिए नामों का चयन और सिफारिश करने वाली तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष हैं। विपक्ष के नेता और केंद्रीय मंत्री शाह समिति के मेंबर हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने बैठक में CIC और 8 इन्फॉर्मेशन कमिश्नर्स के चयन के मानदंडों पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष ने चुने गए नामों के और डिटेल्स मांगे और प्रक्रिया से नाराज होकर अपना असहमति पत्र सौंपा। बैठक में तीनों सदस्यों के बीच किन्हीं नामों पर सहमति बनी या नहीं, यह सार्वजनिक नहीं हुआ है।
https://ift.tt/nD8A4i2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply