PM मोदी के नेतृत्व में भारत बना रहा न्यू ग्लोबल ऑर्डर… न्यूज9 के ग्लोबल समिट में बोले BJP सांसद अनुराग ठाकुर

PM मोदी के नेतृत्व में भारत बना रहा न्यू ग्लोबल ऑर्डर… न्यूज9 के ग्लोबल समिट में बोले BJP सांसद अनुराग ठाकुर

TV9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी एडिशन के मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल स्तर पर भारत का नया टोन सेट कर दिया है. अब भारत का चेहरा बदल गया है. नए भारत की पहचान इनोवेशन और स्टार्ट अप्स के रूप में हो गई है. वैश्विक स्तर पर भारत की बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब नया ग्लोबल ऑर्डर बना रहा है.

जर्मनी के स्टटगार्ट में न्यूज9 ग्लोबल समिट का यह दूसरा एडिशन है. पिछले साल नवंबर में, स्टटगार्ट ने टीवी9 नेटवर्क के बुंडेसलीगा के वीएफबी स्टटगार्ट के सहयोग से पहले एडिशन की मेजबानी की थी. पिछले साल इस ग्लोबल समिट का आयोजन “India and Germany: A Roadmap for Sustainable Growth” थीम के तहत किया गया था. जबकि इस साल के समिट की थीम रखी गई है, “Democracy, Demography, Development: The India-Germany Connect.”

आतंकवाद पर दोहरा मापदंड सही नहींः अनुराग ठाकुर

बीजेपी सांसद ने कहा, “आज मैं गौरव के साथ कह सकता हूं कि भारत आज चौथा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश है. भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश हो जाएगा. हमारे पास मजबूत और स्थिर सरकार है जो लोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है.” उन्होंने कहा कि भारत नया ग्लोबल ऑर्डर बना रहा है.


न्यूज9 ग्लोबल समिट 2025 के मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमला का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हमने कुछ समय पहले पहलगाम में एक घातक आतंकवादी हमला झेला है, आतंकवादियों ने हत्या करने से पहले धर्म पूछने का दुस्साहस किया और आप सभी जानते हैं कि इस हमले के पीछे किस देश का हाथ था.”

आतंकवाद पर मोदी सरकार के सख्त रवैये का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मसले पर दुनिया दोहरे मापदंड बर्दाश्त नहीं कर सकती. भारत किसी भी आतंकवादी हमले का जवाब देगा. पाकिस्तान का नाम लिए बगैर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत का पड़ोसी देश आतंक को पनाह दे रहा है.

समय की कठोर कसौटी पर खरी उतरी दोस्तीः अनुराग

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश बदल रहा है. ग्लोबल स्तर पर भारत की पहचान बदल रही है. अब नए भारत को इनोवेशन और स्टार्ट अप्प के लिए जाना जा रहा है.

BJP नेता ने फरवरी में अपनी पिछली जर्मनी यात्रा को याद किया, जहां उनके समकक्ष ने कमेंट किया था कि भारत ने “ग्लोबल ऑर्डर का रिफ्रेश बटन दबा दिया है.” इस पर उन्होंने जवाब दिया, “भारत ने रिफ्रेश नहीं, रीसेट बटन दबाया है.”

भारत और जर्मनी अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे कर रहे हैं, इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जर्मनी एक विश्वसनीय साझेदार है जिसकी दोस्ती समय की कठोर कसौटी पर खरी उतरी है. साथ ही उन्होंने लोकतांत्रिक देशों के खिलाफ झूठे नैरेटिव का मुकाबला करने में टीवी9 की भूमिका की भी प्रशंसा की, और कहा कि चैनल ने भारत के उदय पर अपनी नजर बनाए रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के परिवर्तनकारी दशक का डॉक्यूमेंटड किया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aM59GSX