Philippines earthquake: फिलीपींस में आया भीषण भूकंप, मचाई भारी तबाही, 31 की मौत
फिलीपींस में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. झटके इतने ज्यादा थे कि सेबू सिटी में तबाही का मंजर परेशान करने वाला है. इस भूकंप की वजह से यहां 31 लोगों की मौत हो गई है. भूकंप के झटके सेबू सिटी के तट पर आए और ये 6.9 तीव्रता के थे. भूकंप से एक पत्थर का गिरजाघर तबाह हो गया और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था.
सेबू प्रांत के दानबांतायन कस्बे में बिजली की कटौती की गई है. फिलीपींस दुनिया के सबसे ज्यादा आपदा संभावित देशों में से है. यह प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ यानी भूकंपीय भ्रंश रेखाओं के घेरे में आता है. यहां हर साल तूफान और चक्रवात भी आते हैं.
खबर अपडेट हो रही है….
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AoUKdrk
Leave a Reply