Personal Loan: ये 5 चीजें चेक करते हैं बैंक, इन लोगों को फटाफट मिल जाता है लोन
बिना जानकारी के पर्सनल लोन लेना सही नहीं होता. लोन लेने से पहले उसके जरूरी मानक जान लेना बेहतर होता है. अगर लोन रिजेक्ट हो जाए, तो न केवल आपकी योजना में देरी होती है बल्कि आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है. बैंक और फिनटेक कंपनियां लोन मंजूर करने से पहले कुछ मुख्य बातों को चेक करती हैं. इन बातों की जानकारी होने से आप अपनी फाइनेंशियल प्रोफाइल सुधार सकते हैं और बेहतर शर्तों पर लोन पा सकते हैं.।
सैलरी
लेंडर (बैंक या फिनटेक कंपनी) यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आपकी आय नियमित हो, ताकि आप लोन वापस कर सकें. जितनी अच्छी आय होगी, लोन मंजूर होने की संभावना उतनी ज्यादा होगी. एक ही कंपनी में 1-2 साल से काम करना भी आपके पक्ष में जाता है. सेल्फ-एम्प्लॉयड (स्वरोजगार) लोगों को अपनी आमदनी के सबूत जैसे वित्तीय रिपोर्ट या टैक्स रिटर्न दिखाने पड़ते हैं.
क्रेडिट स्कोर
आपका क्रेडिट स्कोर लोन मिलने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. 750 या उससे अधिक का स्कोर अच्छा माना जाता है. यह बताता है कि आपने पहले लिए गए लोन समय पर चुकाए हैं. अगर आपके पास डिफॉल्ट, लेट पेमेंट या बहुत ज्यादा लोन एप्लिकेशन हैं, तो मंजूरी मुश्किल हो सकती है. अपने स्कोर को नियमित रूप से जांचें और अगर रिपोर्ट में कोई गलती है तो उसे ठीक करें.
वर्तमान कर्ज और देनदारियां
लोन देने से पहले बैंक आपका Debt-to-Income Ratio (DTI) देखते हैं.यानी आपकी मासिक आय का कितना हिस्सा पहले से EMI में जा रहा है. अगर आपकी आय का 4050% से ज्यादा EMI में जा रहा है, तो नए लोन के मौके घट जाते हैं. पुराने कर्ज पहले चुका देने या लोन को कंसॉलिडेट (एकजुट) करने से आपकी योग्यता बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- पैसों की कमी है? दिवाली के लिए पर्सनल लोन लेने से पहले जान लें ये टिप्स
उम्र और चुकाने की क्षमता
कम उम्र वाले आवेदक, जिनके पास आगे कई सालों की कमाई बची होती है, उन्हें कम जोखिम वाला माना जाता है. लेकिन बहुत कम उम्र में अगर आपका फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है, तो यह नुकसानदायक भी हो सकता है. ज्यादातर बैंक 21 से 60 वर्ष की आयु को सही मानते हैं. लोन की अवधि आमतौर पर आपकी रिटायरमेंट उम्र तक तय की जाती है.
नियोक्ता और प्रोफाइल
आप कहां काम करते हैं यह भी अहम होता है. अगर आप किसी मशहूर या स्थिर कंपनी में काम करते हैं, तो आपकी लोन एप्लिकेशन जल्दी मंजूर हो सकती है. पेशेवर डिग्री वाले या रेग्युलेटेड प्रोफेशन (जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, सीए) में काम करने वालों को बैंक अधिक भरोसेमंद मानते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DePHta8
Leave a Reply