Pawan Singh Wife Controversy: पवन सिंह ने पत्नी के आरोपों पर क्या कहा?
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. ज्योति सिंह ने पवन सिंह से मिलने उनके घर पहुंचकर हंगामा किया था और गंभीर आरोप लगाए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. इन आरोपों के जवाब में पवन सिंह ने कहा है कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह उन पर राजनीति में आने और चुनाव लड़वाने का लगातार दबाव बना रही थीं. पवन सिंह के मुताबिक, ज्योति सिंह ने उनसे बार-बार कहा कि उन्हें किसी भी कीमत पर चुनाव लड़वाया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस बुलाने की बात का जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह गलत है. पवन सिंह ने बताया कि ज्योति सोसाइटी में आई थीं तो उन्होंने उसे घर बुलाया और डेढ़ घंटे तक उनसे बातचीत भी की थी. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y0zFX6D
Leave a Reply