Pawan Singh Controversy : पवन सिंह के घर हंगामा, पत्नी ज्योति बोली, ‘मेरी अर्थी उठेगी यहां से…’
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी फिल्मों और गानों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब पवन सिंह ने 5 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में दोबारा शामिल होकर राजनीतिक मैदान में उतरने की तैयारी की है. दरअसल, ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर लगातार अपने पति के खिलाफ इल्जाम लगा रही हैं और हाल ही में न्याय की मांग करते हुए लखनऊ में पवन सिंह के घर तक पहुंच गईं. उन्होंने लाइव वीडियो में दिखाया कि कैसे पुलिस उन्हें थाने ले जाने की कोशिश कर रही थी. ज्योति सिंह ने जोर देकर कहा कि वह पति के घर आई हैं और बिना उनसे मिले वापस नहीं जाएंगी, यहां तक कि उन्होंने दबाव बनाने पर “जहर खा लेने” की बात भी कही. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/msLTlxM
Leave a Reply