Pawan Singh नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव 2025

भोजपुरी के मशहूर गायक और सुपरस्टार पवन सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्पष्ट किया कि उनका मकसद चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि पार्टी का सच्चा सिपाही बने रहना है. पवन सिंह ने अमित शाह के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने भोजपुरी समाज के लिए काम करने के उद्देश्य से पार्टी ज्वाइन की थी, चुनाव लड़ने के लिए नहीं. ये घोषणा ऐसे समय में आई है जब उनके आरा से विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर थीं. इन चर्चाओं को बल तब मिला था जब उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा और अमित शाह से मुलाकात की थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BOMz4xs