Pakistan Protests: पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात, टीएलपी के फाइनल कॉल मार्च से बढ़ा तनाव

फिलिस्तीन के समर्थन में पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में “फाइनल कॉल” नामक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है. लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर और कराची जैसे शहरों में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं, जो सरकार और सेना दोनों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. ये प्रदर्शन गाजा में हो रहे नरसंहार पर पाकिस्तान सरकार के कथित रुख के विरोध में आयोजित किए गए हैं. इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास की ओर बढ़ने की कोशिश की, जो रेड ज़ोन क्षेत्र में स्थित है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया, वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aPSFBk1