Pakistan Firing: 10 बजते ही पाकिस्तान के पंजाब में जगह-जगह अगजनी शुरू!
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के प्रदर्शनों ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. इन प्रदर्शनों के दौरान 180 से अधिक लोगों के मारे जाने और 500 से ज्यादा के घायल होने का दावा किया गया है. TLP ने पाकिस्तानी सेना पर फायरिंग करने और गाड़ियों से कुचलने का आरोप लगाया है. पंजाब के मुरीदके समेत कई क्षेत्रों में जगह-जगह आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं देखी जा रही हैं, जिससे तनाव और बढ़ गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति पाकिस्तान में जनता के अपनी सरकार और सेना के प्रति घटते विश्वास को दर्शाती है. सरकार की कमजोरी और सुरक्षा बलों पर अत्यधिक निर्भरता इस संकट को और गहरा रही है. पाकिस्तान के अन्य प्रांतों जैसे सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भी ऐसी ही अशांति देखी गई है. प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा गोलीबारी के नए वीडियो सामने आए हैं, जो मौजूदा तनाव की भयावहता को उजागर करते हैं. शहबाज शरीफ सरकार के लिए अपनी सत्ता बचाए रखना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. देखें वीडियो
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6LqCc5z
Leave a Reply