DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Pakistan | पूर्व PM इमरान खान से मिलने की मांग पर PTI का देशव्यापी विरोध, रावलपिंडी में धारा 144 लागू, पाकिस्तान में अशांति का अंदेशा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत की लगातार अफवाहों और अशांति के डर के बीच, सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी है, जिससे पब्लिक में इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। यह कदम खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के उन विरोध प्रदर्शनों की योजना के बीच उठाया गया है, जिसमें उनसे मिलने की इजाज़त की मांग की गई है। डिप्टी कमिश्नर, डॉ. हसन वकार चीमा के ऑफिस से साइन किए गए एक ऑर्डर में कहा गया है कि कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर (पंजाब अमेंडमेंट) एक्ट, 2024 की धारा 144 तीन दिनों के लिए – 1 से 3 दिसंबर तक – लागू रहेगी।  PTI ने अदियाला जेल अथॉरिटी को छह वकीलों की एक लिस्ट सौंपी है, जिसमें इमरान खान से मिलने की रिक्वेस्ट की गई है। पार्टी ने पूरे पाकिस्तान में अपने समर्थकों से जेल के बाहर इकट्ठा होने की भी अपील की है।

 

इसे भी पढ़ें: ED ने अघोषित विदेशी संपत्ति मामले में Jharkhand में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के परिसरों पर छापे मारे

रावलपिंडी में धारा 144 लागू

योजनाबद्ध प्रदर्शनों के बीच, पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है। रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी गई है और अदियाला जेल जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री और PTI नेता सोहेल अफरीदी को इमरान खान से मिलने की इजाज़त बार-बार नहीं दी गई है। अफरीदी ने अदियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि अगर उन्हें PTI प्रमुख के बारे में जानकारी नहीं दी गई तो पूरे पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War | पेरिस में युद्ध विराम की उम्मीदें जगीं, जेलेंस्की का दावा- अमेरिकी शांति योजना ‘बेहतर हो रही’, पुतिन-अमेरिकी दूत की मुलाकात अहम

 
PTI कनाडा X हैंडल ने पोस्ट किया, “यह पूरे देश के लिए बहुत चिंता की बात है कि अधिकारी इमरान खान की मीटिंग्स को रोक रहे हैं। जैसा कि CM सोहेल अफरीदी ने कहा, 4 नवंबर से अब तक 28 दिन हो गए हैं और उन्हें एक भी व्यक्ति से मिलने की इजाज़त नहीं दी गई है। यह तुरंत खत्म होना चाहिए, उनकी मीटिंग्स बिना किसी और देरी के फिर से शुरू होनी चाहिए।”

इमरान खान की मौत के दावे

सोशल मीडिया पर इमरान खान की मौत के बारे में बिना वेरिफिकेशन वाले दावों की बाढ़ आ गई है। बलूचिस्तान के विदेश मंत्रालय के इस आरोप के बाद अटकलें और तेज़ हो गईं कि पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI ने आर्मी चीफ असीम मुनीर के साथ मिलकर रावलपिंडी की अदियाला जेल के अंदर खान की हत्या की साज़िश रची थी।


https://ift.tt/5Y8PU10

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *