OTT Release This Week: ‘कांतारा चैप्टर 1’ छोड़िए, इस हफ्ते OTT पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, आ रहीं ये फिल्में
October OTT Release This Week: इस वक्त दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं. जहां एक ओर वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी है', तो दूसरी ओर है ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1'. महज पांच दिनों में इस पैन इंडिया फिल्म ने दुनियाभर से 300 करोड़ छाप लिए हैं. पर जहां दिवाली तक अभी इस फिल्म के पास कमाई का पूरा मौका है. तो दूसरी ओर हर हफ्ते ओटीटी पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देती हैं.
कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ रही हैं. किस ओटीटी प्लेटफॉर्म में 12 अक्टूबर तक क्या-क्या रिलीज होने वाला है? इस लिस्ट में कुछ थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आ रहीं फिल्में शामिल हैं. जबकि, कुछ फ्रेश रिलीज भी हैं. देखिए पूरी लिस्ट
1. वॉर 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' अगस्त में रिलीज हुई थी. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. 'वॉर 2' को 400 करोड़ के बजट से तैयार किया गया था. अब यह पिक्चर 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. हालांकि, मेकर्स के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है.
2. कुरुक्षेत्र: वहीं एक एनिमेटेड सीरीज भी स्ट्रीम होने जा रही है, जिसका नाम है-कुरुक्षेत्र. Ujaan Ganguly ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है. 10 अक्टूबर को यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर आ रही है. जो कि 2 पार्ट्स में लाई जाएगी. वहीं, दोनों सीजन में 9 एपिसोड होंगे. दरअसल सीरीज को अलोक जैन ने प्रोड्यूस किया है.
3. सर्च- द नैना मर्डर केस: क्राइम ड्रामा सीरीज 'सर्च- द नैना मर्डर केस' भी इस हफ्ते स्ट्रीम होने वाली है. कोंकणा सेन शर्मा इस सीरीज में लीड रोल में हैं, जो कि पुलिस का किरदार निभा रही हैं. वो सीरीज में एक मर्डर केस सुलझाएंगी. जियो हॉटस्टार पर 10 अक्टूबर से शो स्ट्रीम होगा.
4. मिराय: तेजा सज्जा की कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुई 'मिराय' भी चर्चा में है. कहा जा रहा है कि जियो हॉटस्टार में 10 अक्टूबर को फिल्म की जाएगी. हिंदी और तेलुगु में से किस वर्जन को रिलीज किया जाएगा. इसकी जानकारी फिलहाल मेकर्स की तरफ से नहीं मिली है.
5. Tribanadhari Barbarik: वहीं, तेलुगु मिस्ट्री थ्रिलर Tribanadhari Barbarik भी ओटीटी पर आ रही है. 10 अक्टूबर को तेलुगु और तमिल वर्जन में इसे लाया जाएगा. Sun NXT ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीदे थे. फिल्म में सत्यराज भी हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WmHUer9
Leave a Reply