पटना नगर निगम में आज सशक्त स्थायी समिति की 18वीं बैठक हुई। इसमें कई जेंडों पर मुहर लगी। अब सभी 75 वार्ड में सारे कार्यपालक पदाधिकारी संबंधित वार्ड पार्षद के साथ क्षेत्र भ्रमण करके सर्वे करेंगे। इस दौरान मैनहोल, स्ट्रीट लाइट, आदि से जुड़ी समस्याओं की सूची बनाकर निगम को सौंपा जाएगा। अभी पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 82,000 पोल लगे हुए हैं, जिसमें लाइट की व्यवस्था की गई है। नए सिरे से क्षेत्र में सर्वे होगा, जहां लाइट की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं, पटना नगर निगम अब OTS स्कीम पर काम करेगा। OTS स्कीम पर काम करेगा निगम पटना नगर निगम के नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने कहा कि पटना नगर निगम में ओटीएस स्कीम लाया गया है। ओटीएस स्कीम के अंतर्गत निगम अपना रेवेन्यू जेनरेट करेगी। आज की बैठक में आंतरिक संसाधन को कैसे बढ़ाया जाए और रेवेन्यू को किस तरीके से जनरेट किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया है। ओटीएस, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम होता है। प्रिंसिपल प्रॉपर्टी होल्डिंग अमाउंट का अगर पेमेंट होता है, तो फिर उसपर लगी पेनल्टी को माफ कर दिया जाता है। इसको हर वार्ड के रेवेन्यू ऑफिसर और नोडल अधिकारी मॉनिटर कर रहे हैं। निगम की टीम हर शाम 5 बजे मॉनिटर कर रही है कि हर वार्ड में कितना रिवेन्यू कलेक्शन हो रहा है। नई टेक्नोलॉजी वाले कचरा गाड़ी को खरीदा जाएगा वहीं, नई टेक्नोलॉजी वाले कचरा गाड़ी को खरीदा जाएगा, ताकि पटना वार्डों को हाइजीनिक और साफ सफाई वाला माहौल प्रदान किया जा सके। अदालतगंज के इस्कॉन मंदिर के प्रवेश द्वार में पेभर ब्लॉक लगाए जाएंगे। हर वार्ड को मैनहोल और कैच पीट के मरम्मती के लिए 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। वार्ड संख्या 44 के अंतर्गत हाई यील्ड बोरिंग को स्थापित किया जाएगा। पटना नगर निगम के अंतर्गत शमशान घाट जिसमें दीघा घाट, बांस घाट, गुलबी घाट, खाजेकलां घाट और नया टोला घाट पर अंत्येष्टि के लिए न्यूनतम दर पर लकड़ी और डोम राजा का शुल्क निर्धारित किया जाएगा। पार्कों के संचालन की जिम्मेदारी महिलाओं को दिया जाएगा पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों के अंतर्गत आने वाले पार्कों के संचालन की जिम्मेदारी अत्यंत निर्धन परिवारों की महिलाएं और शहरी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को दिया जाएगा। निगम क्षेत्र के अंतर्गत मैनहोल निर्माण या मरम्मती कार्य के लिए मैनहोल एंबुलेंस का उपयोग किया जाएगा। आर्य कुमार रोड महाराणा प्रताप के उत्तर स्थित निगम के खाली भूखंड को किराए पर आवंटित किया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि कहीं ऐसे एजेंडें भी थे जिसके संलेख तैयार नहीं किए गए थे, इसलिए आने वाले बैठक में उसकी चर्चा करेंगे।
https://ift.tt/DGY4Tt5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply