Oppo Find X9 Series: अगले महीने भारत में होगी लॉन्चिंग, फ्लैगशिप प्रोसेसर और दमदार कैमरे से होगा लैस
Oppo Find X9 Series: यदि आप दमदार कैमरा फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ओप्पो अगले महीने भारत में अपना नया कैमरा फोन ओप्पो फाइंड एक्स9 को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. कंपनी इस फोन को डायमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ पेश करने वाली है. कंपनी ने इसके लिए मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप कर दी है. ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज सबसे पहले चीनी मार्केट में 16 अक्टूबर को लॉन्च होगा, इसके बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Oppo Find X9 Series: कौन-से फोन होंगे लॉन्च
इस सीरीज में कंपनी ओप्पो फाइंड एक्स9 और फाइंड एक्स9 प्रो मॉडल को लॉन्च करेगी. इन मॉडल को फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस किया जाएगा. जो पिछले मॉडल फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो के मुकाबले 33% फास्ट होने वाला है. नया चिपसेट Arm G1-Ultra GPU के साथ आता है और इसमें 4.21GHz की फ्रिक्वेंसी वाला एक प्राइम कोर है. इसमें 3.50GHz की अधिकतम फ्रिक्वेंसी वाले तीन प्रीमियम कोर और 2.70GHz की फ्रिक्वेंसी वाले चार परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं. इस मोबाइल प्लेटफार्म के बारे में दावा किया गया है कि यह पिछली जनरेशन की तुलना में 32 प्रतिशत तक सिंगल-कोर और 17 प्रतिशत बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देता है.
इस फोन को 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज से लैस किया जाएगा. फाइंड एक्स9 और फाइंड एक्स9 प्रो चेजिंग रेड, वेलवेट टाइटेनियम और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर में लॉन्च होंगे. दोनों फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित कलरओएस 16 के साथ भारत में लॉन्च हो सकते हैं.
दमदार होगा कैमरा
आने वाले फोन में हैसलब्लैड-ट्यून्ड रियर कैमरा सेटअप होगा. ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 70 मिमी फोकल लेंथ वाला 200- मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की उम्मीद है. फोन के साथ हैसलब्लैड प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट भी दी जाएगी. ओप्पो फाइंड एक्स9 में 7,000mAh की बैटरी और ओप्पो फाइंड एक्स9 प्रो में 7,500mAh की बैटरी पैक होगी. दोनों मॉडल के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3iaUv1d
Leave a Reply